ब्यूरो रिपोर्ट : आर्मी (ARMY) में नौकरी करने वाले सैनिक का ही जीवन बहुत ही अलग होता है. उसे कई बार बलिदान देना पड़ता है. लेकिन अगर किसी सैनिक को अपनी पत्नियों के लिए नौकरी छोड़नी पड़ जाये तो आप क्या कहेंगे ? क्या यह ठीक है या नहीं ? लेकिन इराक के एक सैनिक ने कुछ ऐसा ही किया है. जिसकी चर्चा खूब हो रही है। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला ?
सरहद पर देश की सुरक्षा का जिम्मा और घर-परिवार में बीवी-बच्चों की चिंता, ये दोनों बातें लगभग हर सैनिक की जिंदगी का हिस्सा होते हैं. इराक में ऐसी ही जटिल परिस्थिति से गुजर रहे एक सैनिक ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया. हालांकि, नौकरी छोड़ने की वजह बेहद अजीबोगरीब है और इसी कारण ये मामला सुर्खियों में बना हुआ है. इस्तीफा देने वाले इराकी सैनिक की तीन पत्नियां हैं. एक लोकल न्यूज पोर्टल नैस न्यूज के मुताबिक, पत्नियों को शिकायत थी कि सेना में उनके पति को बहुत कम छुट्टियां दी जाती हैं और इस वजह से उन्हें परिवार के साथ रहने का बिल्कुल समय नहीं मिल पाता है. इसी वजह से सैनिक ने इस्तीफा दे दिया. यह खबर इराक ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा में बनी है.
हालांकि, कमांडर ने इस्तीफा स्वीकार करने के बजाय सैनिक को 12 दिन के लिए छुट्टी पर भेजने का फैसला किया ताकि पति चार-चार दिन के हिसाब से तीनों पत्नियों को समय दे पाए. इसके बाद, सैनिक ने अपना मन बदल लिया और इस्तीफा वापस ले लिया. सैनिक इराक में किस टुकड़ी से था या उसकी पोस्टिंग कहां थी, इसका रिपोर्ट में कहीं जिक्र नहीं किया गया है. आपको बता दें कि इराक में पिछले महीने ही लेजिस्लेटिव इलेक्शन हुए हैं, जिस वजह से सुरक्षा दलों को अलर्ट पर रखा गया है. प्रो ईरान ग्रुप के समर्थक देश में जगह-जगह पर प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे चुनावों में भारी नुकसान हुआ है.
सैनिकों की ऐसी ख़बरें बहुत कम सुनने को मिलती है। इराक के इस सैनिक की खबर ने कई सवाल खड़े किये हैं. सैनिक की पत्नियों का आरोप था कि उनके पति को कम छुट्टी मिलती थी, इसलिए वो कम समय दे पाते थे. इसी दबाव में इराकी सैनिक ने यह कदम उठाया है. तो क्या इतने छोटे से आरोप पर ऐसा कदम सैनिक उठाना चाहिए ? ऐसे ही तमाम सवाल इस खबर के आने के बाद उठने लगे हैं.