नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) की इतनी आर्थिक हालत खराब हो जाएगी शायद किसी को पता रहा होगा। पाकिस्तान केवल एशिया में ही नहीं बल्कि अब पूरी दुनिया में अपना ढ़िढोरा पीट रहा है. अब उनके ही दूतावास के अधिकारी पाकिस्तान के आर्थिक हालात (Economic Condition) की दुर्दशा की कहानी सुना रहे हैं. जिस पर अब पूरी दुनिया हंस रही है मगर पाकिस्तान (Pakistan PM) के पीएम इमरान ( Imran Khan) खान को कोई चिंता नहीं है. उनका कुछ दिन पहले कहा गया यह बात सभी सुनाते हुए फिर रहे हैं कि ‘आपने घबराना नहीं। अब यही बात पाकिस्तान के सर्बिया दूतावास से आई है.
दरअसल, हुआ कुछ यूं हैं कि सर्बिया में पाकिस्तानी दूतावास ने अपने ट्विटर हेंडल के जरिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से कहा है कि उनके स्टाफ को 3 महीने से वेतन नहीं मिला है। दूतावास ने एक वीडियो भी शेयर किया है और वीडियो में इमरान खान के उस डायलॉग को गाना गाकर बताया गया है जिसके जरिए इमरान खान ने पाकिस्तान की जनता से अपील की थी कि ‘आपने घबराना नहीं है।’
पाकिस्तानी दूतावास ने अपने ट्वीट संदेश में कहा है, “महंगाई पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, इमरान खान आप हमसे कबतक उम्मीद रख सकते हैं कि चुप रहकर आपके लिए काम करते रहे, हमारे स्टाफ को 3 महीने से वेतन नहीं मिला है और फीस नहीं चुकाने की वजह से बच्चों को स्कूलों से हटाने के लिए मजबूर होना पड़ा है, क्या यही नया पाकिस्तान है।”
दूतावास ने ट्विटर हैंडल से जो गाना शेयर किया है उसके बोल इस तरह से हैं, ”घबराना नहीं, साबुन महंगा हो जाए तो आपने लगाना नहीं, आपने घबराना नहीं, आटा महंगा हो जाए तो आपने खाना नहीं, आपने घबरान नहीं, दवाई शवाई छोड़ इलाज न करो, बच्चों की पढ़ाई रहने दो फीसें न भरो, आप पैसे जमाकर बस टैक्स भरो, फिर पेट को पट्टी बांधो और भूख से मरो, कौम को लोरी ले लेने दो कौम को जगाना नहीं, आपने घबराना नहीं, बेड़ा गर्क हो जाए पर आपने पछताना नहीं, आपने घबराना नहीं।”
अंतरराष्ट्रीय फजीहत के बाद जागी इमरान खान सरकार के आदेश पर इन दोनों ट्वीट को डिलीट कर दिया गया है। वहीं, सफाई देने के लिए पेश हुए इमरान खान के प्रवक्ता अर्सलान खालिद ने कहा कि पाकिस्तान विदेश कार्यालय के अनुसार, सर्बिया में पाकिस्तानी दूतावास का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। विदेश कार्यालय पूरे मामले की जांच कर रहा है।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने भी ट्वीट कर दावा किया कि सर्बिया में पाकिस्तान दूतावास के ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गए हैं। इन अकाउंट्स पर जो भी मैसेज पोस्ट किए गए हैं वो सर्बिया में पाकिस्तान दूतावास के नहीं हैं। हालांकि, मंत्रालय यह नहीं समझा सका कि ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम तीनों एक साथ कैसे हैक हो गए।