Akshata Murthy: भारतीय मूल की महिलाओं ने सभी जगह अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। चाहे वो अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला हो, या अमेरिका की प्रथम महिला उपराष्ट्रपति कमला हैरिस या फिर मिस अमेरिका बनीं नीना देवूलरी। ऐसे और भी कई शख़्सियत है, जिन्होंने भारत के बाहर भी अपनी प्रतिभा और काबिलियत से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वहीं इस वक्त ब्रिटेन के वित्त मंत्री और उनकी पत्नी काफी चर्चा में हैं। बताया जाता है कि ब्रिटेन के फाइनैन्स मिनिस्टर ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति महारानी एलिजाबेथ से भी अमीर हैं। यूकेन पर हमले की वजह से रूस पर प्रतिबंध लगाने वालों में ब्रिटेन भी शामिल है। वित्त मंत्री सुनक ने यूके की सभी कंपनियों को रूस में किसी भी निवेश के बारे में बहुत सावधानी से सोचने के लिए एक निर्देश जारी किया था। अब सुनक को इस बात पर घेरा जा रहा है कि उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की हिस्सेदारी वाली भारतीय कंपनी इन्फोसिस ने रूस में अपना परिचालन जारी रखा है और इस परिचालन से अक्षता को भी पैसा मिल रहा है।
स्टॉक एक्सचेंजों के साथ साझा की गई जानकारी के मुताबिक, अक्षता मूर्ति के पास Infosys की 0.90 फीसदी की हिस्सेदारी है, जिसका मूल्य 43 करोड़ डॉलर है। इसके अलावा उन्हें करीब 1.15 करोड़ पाउंड का सालाना डिविडेंड भी मिलता है। इस तरह 42 वर्षीय अक्षता मूर्ति के पास करीब 69 करोड़ पाउंड यानि 6,834 करोड़ रुपये से ज्यादा की कुल संपत्ति है. वहीं, ‘2021 Sunday Times Rich List’ के अनुसार, ब्रिटेन की महारानी के पास करीब 35 करोड़ पाउंड की निजी संपत्ति है। वहीं अक्षता और ऋषि के पास 70 लाख पाउंड के पांच बेडरूम का घर सहित कम से कम चार प्रॉपर्टी हैं, साथ ही कैलिफोर्निया के सांता मोनिका में एक फ्लैट शामिल है।
बता दें कि अक्षता मूर्ति सेल्फ मेड टेक अरबपति और Infosys के फाउंडर NR नारायणमूर्ति की बेटी हैं। अक्षता की मां और नारायणमूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति एक बिजनेसवुमन, एजुकेटर, लेखिका और फिलान्थरोपिस्ट होने के साथ-साथ Infosys फाउंडेशन की चेयरपर्सन भी हैं। अक्षता ने 2010 में अपना खुद का फैशन लेबल, अक्षता डिजाइन्स बनाया था। 2011 के वोग प्रोफाइल के अनुसार, वह भारतीय और पश्चिम के फ्यूजन वाले कपड़े बनाने के लिए दूरदराज के गांवों में आर्टिस्ट के साथ काम करती हैं। अक्षता वेंचर कैपिटल फर्म कैटामारन यूके की डायरेक्टर भी हैं। इसकी स्थापना उन्होंने सुनक के साथ 2013 में की थी। पेशे से फैशन डिजाइनर अक्षता का जन्म 1980 में भारत में हुआ। 2009 में उनकी शादी ऋषि सुनक से हुई।
गौरतलब है कि अक्षता मूर्ति पर अपने गैर स्थानीय कर दर्जे का इस्तेमाल कर भारी कर बचत करने का आरोप है। हालांकि, उनके प्रवक्ता ने कहा था कि अक्षता एक निवासी के रूप में ब्रिटेन के कर कानूनों का अनुपालन करती हैं। यह कर वर्गीकरण इसलिए है क्योंकि भारत दोहरी नागरिकता को मान्यता नहीं देता। इस बीच शनिवार को मामले में अक्षता की ओर से बड़ा बयान दिया गया है। उन्होंने घोषणा की है कि वह भारत सहित अपनी सभी आय पर ब्रिटेन के करों का भुगतान करेंगी।