नई दिल्ली: जिस मलाला युसुफ़ज़ई (Malala Yousafzai) ने बहुत पहले शादी को लेकर कहा था कि शादी का मतलब शादी नहीं पार्टनरशिप (Patnership) होना चाहिए। शादी के लिए किसी कागज़ पर दस्तख़त की जरूरत नहीं होनी चाहिए। उसी मलाला युसुफ़ज़ई शादी (Malala Yousafzai Marriage) रचा ली है। जी हां… सही सुना.. नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफ़ज़ई (Nobel Prize Winner Malala Yousafzai) ने ब्रिटेन (Britain) के बर्मिंघम (Birmingham City) शहर में शादी कर ली है।
आपको बता दें कि 24 वर्षीय मलाला को लेकर उनके प्रशंसकों के बीच एक क्रेज़ था कि यदि उनका कोई उनका बॉयफ्रेंड (Boyfriend) या पति हो तो वो एक क्रिकेटर (Cricketer) हो। लेकिन उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Media) के नेशनल हाई परफ़ॉर्मेंस सेंटर में जेनरल मैनेजर (जीएम) है। ऐसे में मलाला को न तो क्रिक्टर मिल पाया और न ही उनकी किसी पार्टनरशिप में निकाह हुआ है।
शादी को लेकर मलाला का यह बयान BBC की एक रिपोर्ट में छपी हुई है। जिसमें मलाला ने साफ़ तौर पर शादी पार्टनरशिप में क्यों नहीं हो सकती ये सवाल कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, एक इंटरव्यू में शादी को लेकर मलाला ने संदेह जताया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफ़ी आलोचना भी हुई थी.
दरअसल, जुलाई में फ़ैशन पत्रिका वोग को एक इंटरव्यू में मलाला ने कहा था – “मुझे यह बात समझ में नहीं आती कि लोग शादी क्यों करते हैं. अगर आपको जीवनसाथी चाहिए तो आप शादी के काग़ज़ों पर दस्तख़त क्यों करते हैं, यह एक पार्टनरशिप क्यों नहीं हो सकती?”
उन्होंने कहा – “मेरी माँ कहती हैं…भूलकर भी ऐसी बात मत करो! तुम्हें शादी करनी है, शादी एक सुंदर चीज़ है.”
ये वही मलाला यूसुफजई है जिन्होंने शादी को लेकर ये बयान दिया था और अब यही शादी के बंधन में बंध गई है। इतना ही नहीं अपने निकाह के बाद मंगलवार को मलाला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने पति के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा की है। और साथ ही लिखा कि “असर और मैंने जीवनसाथी बनने के लिए डोर बाँध ली है.”
उन्होंने बताया कि कैसे उन दोनों ने “परिवार के साथ एक छोटे समारोह में” निकाह किया. मलाला ने लिखा – “हम भावी जीवनयात्रा पर साथ यात्रा करने को लेकर उत्साहित हैं.”
वहीं मलाला की शादी के इस ट्वीट के बाद उनके लाखों प्रशंसकों ने उन्हें और उनके पति को शुभकामनाएँ दीं.
कौन हैं मलाला के पति यानी असर मलिक ?
कई लोगों को पता होगा कि मलाला यूसुफ़ज़ई क्रिकेट की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और कई बार अपने इंटरव्यू में वो इसका ज़िक्र कर चुकी हैं. हालांकि मलाला की शादी किसी क्रिकेटर से तो नहीं हुई लेकिन संयोग से, उनके पति असर मलिक का भी क्रिकेट से बहुत क़रीब का नाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नेशनल हाई परफ़ॉर्मेंस सेंटर में जेनरल मैनेजर (जीएम) हैं.
असर मलिक ने लाहौर के प्रतिष्ठित ऐचिंसन कॉलेज से डिग्री लेने के बाद लाहौर यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की पढ़ाई की. बता दें कि पीसीबी से जुड़ने से पहले वो पाकिस्तान सुपर लीग की टीम मुल्तान सुल्तान्स के साथ भी जुड़े रहे हैं.