सर्दी के समय में भारत में सबसे अधिक शादी की शहनाइयां गूंजती हैं और कपल्स शादी के इस पवित्र रिश्ते में बंधने के लिए तैयार होते हैं। अगर देखा जाए तो आज के समय में हनीमून एक ट्रेंड बन चुका है। हो भी क्यों ना हनीमून न्यू मैरिड कपल्स को एक ऐसी अपॉर्चुनिटी देता है, जिसमे वह अपनी मैरिड लाइफ की शुरुआत अपने लाइफ पार्टनर के क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के साथ कर सकें। इसीलिए लगभग आज सभी कपल्स अपनी इंगेजमेंट के बाद से ही बेस्ट विंटर्स हनीमून डेस्टिनेशन इन इंडिया सर्च करने लगते हैं।
क्या आपकी भी नई शादी हुई है, या फिर आप भी शादी के इस पवित्र रिश्ते में बंधने वाले हैं और अब सर्दियों में हनीमून पर जाने के लिए इंडिया की बेस्ट जगहें सर्च कर रहे हैं, तो हम आपको भारत में कई ऐसी डेस्टिनेशन बता रहे हैं जो न्यू मैरिड कपल्स के लिए स्वर्ग के समान हैं।
मनाली, हिमाचल प्रदेश (Manali)
मनाली इंडिया की बेस्ट विंटर्स हनीमून डेस्टिनेशन में से एक है, जहाँ से हर साल बड़ी संख्या में न्यू मैरिड कपल्स अपनी लाइफ की शुरुआत करते हैं। मनाली का वातावरण, बर्फीली चोटियाँ, शानदार मौसम, आकर्षक झरने और नदियां इसे इंडिया का बेस्ट विंटर हनीमून स्पॉट बनाते हैं।
आगरा, उत्तरप्रदेश (Agra)
आगरा इंडिया की एक बेस्ट विंटर्स हनीमून डेस्टिनेशन में से एक है, जिसे आप अपनी हनीमून ट्रिप के लिए पिक कर सकते हैं। अपनी मैरिड लाइफ की शुरुआत करने के लिए प्रेम के प्रतीक ताजमहल के साथ करने से अच्छी जगह और क्या हो सकती है।
औली, उत्तराखंड (Auli)
औली उत्तराखंड का एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है और सर्दियों में हनीमून पर जाने के लिए भारत की बेस्ट जगहें में से एक है। औली एक रमणीय पहाड़ी स्थल है, जो चमक और बर्फ से ढकी पहाड़ियों से घिरा हुआ है। इसके मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्य और थ्रिलर एक्टिविटीज इसे हनीमून के लिए इंडिया की बेस्ट विंटर्स हनीमून डेस्टिनेशन में से एक बनाती हैं।
डलहौजी, हिमाचल प्रदेश (Dalhousie)
डलहौजी हिमाचल प्रदेश की गोद में बसा एक छोटा-सा शहर है, जो यहां आने वाले न्यू मैरिड कपल्स के लिए स्वर्ग के सामान है। डलहौजी पुराने विश्व आकर्षण का प्रतीक है, जो अपने प्राकृतिक परिदृश्य, पाइन-क्लैड घाटियों, फूलों, घास के मैदान, तेज प्रवाह वाली नदियों, शानदार धुंध के पहाड़ से हर साल बड़ी संख्या हनीमूनर्स को अपनी ओर अट्रेक्ट करता है।
उदयपुर, राजस्थान (Udaipur)
उदयपुर इंडिया की बेस्ट विंटर्स हनीमून डेस्टिनेशन में से एक है, सर्दियों में उदयपुर का मौसम काफी सुखद और रोमांटिक होता है जो इसे सर्दियों में हनीमून पर जाने के लिए इंडिया की सबसे अच्छी जगहें में से एक बनाती है।
जैसलमेर राजस्थान (Jaisalmer)
जैसलमेर सर्दियों में हनीमून पर जाने के लिए इंडिया एक और बेस्ट जगह है जहाँ हर साल विंटर्स में बड़ी संख्या में न्यू मैरिड कपल्स हनीमून मनाने के लिए आते हैं। गर्मियों के दौरान जैसलमेर का टेम्प्रेचर बहुत अधिक होता है इसीलिए सर्दियों में जैसलमेर कपल्स के लिए स्वर्ग के समान होता है।
अंडमान और निकोबार आईलेंड (Andaman and Nicobar Islands)
सर्दियों में हनीमून पर जाने एक लिए सबसे अच्छी जगहें में से एक अंडमान और निकोबार आईलेंड बेहद ही खूबसूरत और रोमांटिक आईलेंड है। यह आईलेंड समुद्री जीवन और वॉटर स्पोट्र्स में इंटरेस्ट रखने वाले कपल्स के लिए इंडिया की परफेक्ट विंटर हनीमून डेस्टिनेशन है। पानी के अंदर और आसपास टाइम बिताना आपके और आपके जीवन साथी के प्यार और रोमांस के उन पलों को जीवन भर के लिए समेट देगा।
कश्मीर (Kashmir)
विंटर्स में इंडिया की बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन में से कश्मीर हनीमून कपल्स लिए स्वर्ग के समान है। “धरती पर स्वर्ग” के रूप में लोकप्रिय कश्मीर बर्फ से ढके पहाड़ों और चमचमाती झीलों से घिरा हुआ है। प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर कश्मीर बर्फीली घाटियाँ, बर्फ की चादरे और कई एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसे एक्टिविटीज से परिपूर्ण है जो इसे इंडिया की परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन बनाते है।
दार्जलिंग (Darjeeling)
पश्चिम बंगाल राज्य के उत्तर में पूर्वी हिमालय की तलहटी में स्थित दार्जलिंग सर्दियों में हनीमून पर जाने के लिए इंडिया की बेस्ट जगहें में से एक है। विभिन्न बौद्ध मठों और हिमालय की आकर्षित चोटियों से घिरा हुआ दार्जलिंग न्यू मैरिड कपल्स के बीच काफी लोकप्रिय है, जहाँ हर साल सर्दियों में कपल्स की बड़ी संख्या हनीमून मनाने के लिए आती है।
गोवा (Goa)
बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन इन विंटर की जब भी बात आती है तो गोवा को भारत में सबसे एग्जॉटिक हनीमून डेस्टिनेशन के नाम से जाना जाता है। गोवा आपके पार्टनर और आपके लिए प्यार भरी जगह है जहां आपको कई सारी सुंदर बीचेस, सुहाना मौसम, बेशुमार व्यंजन, मस्ती से भरा माहौल और हर वह चीज मिलेगी जो कि आपके हनीमून को स्पाइसी बना देंगी।
मुन्नार, केरल (Munnar)
केरल राज्य में स्थित मुन्नार भारत के सबसे खूबसूरत हिल्स स्टेशनों और इंडिया के बेस्ट विंटर्स हनीमून डेस्टिनेशन में से एक है। मुन्नार मैरिड लाइफ की शुरूआत के लिए भारत की एक सबसे अच्छी जगह है। मुन्नार में चाय के बागान, कोहरे से घिरे पहाड़ और ढेरों रोमांटिक रिसोर्ट अवेलेवल जो आपके हनीमून के टूर को यादगार बना देंगे।
नैनीताल (Nainital)
उत्तराखंड राज्य कुमाऊं पहाड़ियों के बीच स्थित नैनीताल सर्दियों में हनीमून मनाने के लिए इंडिया के बेस्ट प्लेसेस में से एक है। नैनीताल का रोमांटिक मौसम, मनमोहक वादियाँ, हिमालय से घिरी आकर्षक झीलें इसे हनीमून के लिए परफेक्ट जगह मनाते हैं।
ऊटी, तमिलनाडु (Ooty)
ऊटी दक्षिण तमिलनाडु राज्य में नीलगिरी की पहाड़ियों में बसी एक सुन्दर हनीमून डेस्टिनेशन है, जिसे क्वीन ऑफ़ हिल्स के नाम से भी जाना जाता है। यदि आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ सर्दियों में हनीमून पर जाने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें सर्च कर रहे हैं, तो ऊटी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। ऊटी इंडिया का एक बेहद पॉपुलर हिल्स स्टेशन हैं जहाँ इंडियन कपल्स के साथ साथ फॉरेन टूरिस्ट्स भी आते है।
कुर्ग, कर्नाटक (Coorg)
इंडिया के स्कॉटलैंड नाम से मशहूर कूर्ग न्यू मैरिड कपल्स के लिए स्वर्ग के समान है। समुद्री तल से 1525 मीटर की ऊँचाई पर स्थित कूर्ग इंडिया की बेस्ट विंटर हनीमून डेस्टिनेशन में से एक है। कुर्ग अपनी खूबसूरत वादियों और रोमांटिक मौसम के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है, जो देश भर से हनीमूनर्स को अपनी तरफ अट्रेक्ट करती है।