ईवोक टीवी नेटवर्क : हरे धनिये का इस्तेमाल आमतौर पर चटपटी चटनी बनाने या फिर खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है हरा धनिया (Green Coriander) त्वचा के लिए भी कितना है? मुंहासे या पिगमेंटेशन (Acne or Pigmentation), तैलीय या शुष्क त्वचा (Oily or Dry Skin), फुंसी या ब्लैकहेड्स (Pimples or Blackheads) हो, धनिए का रस बहुत अच्छा परिणाम देता है। धनिया के एंटी-फंगल (Anti-fungal) और एंटी-माइक्रोबियल (Anti-microbial) तत्व भी एक्जिमा (Eczema) के इलाज के लिए जाने जाते हैं। तो आइए हम आपको बताते हैं कि चेहरे की स्किन को स्पॉटलेस बनाने के लिए हम धनिया का किस प्रकार इस्तेमाल कर सकते हैं।
धनिया और एलोवेरा
एलोवेरा के साथ ताजा हरे धनिये को मिक्स करें और स्किन पर लगाएं। इससे बढ़ती उम्र के कारण चेहरे पर होने वाली झुर्रियां (Wrinkles) कम हो सकती हैं।
धनिया, चावल का आटा और दही
धनिये की पत्ती के साथ चावल का आटा और दही का मिश्रण चेहरे की मांसपेशियों (Muscles) और कोशिकाओं (Cells) को आराम देता है। इसका मिश्रण बनाएं और इसे मास्क की तरह लगाएं।
धनिया और नींबू का रस
मुहांसों (Acne) से बचने के लिए धनिया और नींबू के रस का मिश्रण कर इसे आप मुहांसे या झाइयों (Acne or Freckles) पर लगाएं। यह मृत कोशिकाओं (Dead Cells) को हटाने का काम करता है और फिर चेहरा निखर जाता है।
धनिया और शहद
आपकी स्किन रूखी (Dry) और खिंची-खिंची रहती है तो फेस पैक बनाते समय इसमें 1/2 चम्मच शहद मिलाना फायदेमंद रहेगा। शहद की जगह आप मलाई (Cream) या ग्लिसरीन (Glycerin) भी मिला सकते हैं।
हरा धनिया और चंदन पाउडर
यदि आपकी स्किन बहुत अधिक ऑइली (Oily) है और चेहरे पर बहुत अधिक पिंपल (Pimple) हैं तो हरा धनिया के साथ चंदन पाउडर बहुत जल्दी असर दिखाएगा। इसलिए आप हरा धनिया पेस्ट में आटे की जगह आप दो चम्मच चंदन पाउडर मिला लें।