देश की राजधानी दिल्ली में एक सलून को मॉडल के बाल काटना भरी पड़ गया। बाल काटने के एवज में सलून को मॉडल को 2 करोड़ रूपये देने होंगे। यदि आप भी चलातें हैं सलून की दुकान तो इस खबर को ध्यान से पढियेगा। आईये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में मौजूद सलून में एक महिला ने अपने बाल कटवाए और अपने बालों का ट्रीटमेन्ट भी कराया। मॉडल के अनुसार उस सलून में ट्रीटमेंट कराने के बाद से उसके बाल झड़ने लगे और सलून ने उनके बाल भी गलत तरीके से काटे।
मिलेंगे दो करोड़ रूपये
मॉडल अपने साथ हुई लापरवाही के बाद राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निस्तारण आयोग (NCDRC) के पास पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराइ साथ ही मॉडल ने 3 करोड़ का मुआवजा दिलाने का अनुरोध किया। दिल्ली में राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निस्तारण आयोग (National Consumer Disputes Redressal Commission) ने एक सैलून को महिला को 2 करोड़ का जुर्माना देने का निर्देश दिया है।
वहीं इस मामले में आयोग का कहना है कि महिला मॉडल अप्रैल 12 अप्रैल 2018 में अपने एक इंटरव्यू से हफ्ते भर पहले दिल्ली के एक होटल में स्थित हेयर सैलून में गई थी. जहां उस दिन उनका रेग्युलर हेयर ड्रेसर मौजूद नहीं था. जिसके बाद एक अन्य स्टाइलिस्ट ने उनके बाल काटे. महिला मॉडल ने पहले से ही स्टाइलिस्ट को निर्देश दे दिया था कि उसे आगे से लंबे ‘फ्लिक्स’रखने है और पीछे से बाल चार इंच कटवाने हैं. जहां मॉडल ने एक सामान्य से हेयरकट की बात कही थी. वहीं हेयरड्रेसर ने इस काम को करने में एक घंटे से ज्यादा का समय लगाया. साथ ही मॉडल से कहा गया कि उन्हें वो उनका ‘लंदन’ हेयरकट कर रहा है. महिला मॉडल उस समय शॉक में आ गई जब उन्होंने देखा कि उनके लंबे बालों को काटकर केवल चार इंच का का कर दिया गया है.
तीन साल पुराना है मामला
मॉडल के साथ हुई घटना को तीन साल से अधिक हो गए हैं। मॉडल ने अप्रैल 2018 में दिल्ली के एक सैलून में अपने बालों के ट्रीटमेंट कराने के लिए गई थी। फाइव स्टार होटल के अंदर मौजूद हेयर सैलून ने उनके बताए अनुसार बाल काटने के बजाए गलत तरीके से उनके बालों को काटा और उन्हें बिगाड़ दिया। मीडिया ख़बरों के अनुसार सैलून में बाल कटवाने वाली महिला हेयर प्रोडक्ट की मॉडल थी और कई बड़े हेयर केयर ब्रांड के लिए मॉडलिंग भी कर चुकी थी। मॉडल का कहना है कि सैलून के गलत हेयर ट्रीटमेंट की कारण महिला का मॉडलिंग की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल करने का सपना टूट गया। महिला को सलून के कारण गंभीर मानसिक प्रताड़ना और तनाव से गुजरना पड़ा है।