Movie Ponniyin Selvan Poster:- फेमस डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म Ponniyin Selvan उर्फ PS-1 जिसका इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। पर इस फिल्म को लेकर खास अपडेट अभी नहीं आई हैं। हालांकि, अब एक नया मोशन पोस्टर मेकर्स ने जरूर रिलीज कर दिया है। इसी के साथ ऐलान किया गया है कि आने वाले हफ्ते में फिल्म को लेकर डिटेल्स सामने आने वाली हैं। ऐसे में आने वाला हफ्ता एडवेंचरस होने वाला है। बता दें कि लायका प्रोडक्शन और मद्रास टॉकीज के बैनर तले बनी Ponniyin Selvan दो भागों में रिलीज होने वाली है।
दरअसल या फिल्म पोंनियिन सेलवन, डायरेक्टर मणि रत्नम का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिसे वो काफी वर्षों से बनाना चाहते थे पर हर बार जब वो इसे बनाने की कोशिश करते थे, तो कोई न कोई समस्या आकर खड़ी हो जाती थी। कभी बजट कम पड़ जाता था तो कभी फिल्म को शूट करने के लिए लोकेशन नहीं मिल पाती थी। काफी मुश्किलों का सामना करने के बाद आखिरकार एक बहुत बड़ी स्टारकास्ट के साथ मणि रत्नम ने फिल्म का निर्माण कर लिया है और पोंनियिन सेलवन 1 आने को तैयार है।
आपको बता दें यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। फिल्म कल्कि कृष्णामूर्ति के नावेल पोंनियिन सेलवन पर आधारित है जिसे 1955 में लिखा गया था। मूलतः यह कहानी चोल डायनेस्टी के बारे में बताती है कि चोल डायनेस्टी कितनी बड़ी थी कहाँ तक उसका साम्राज्य था कौन कौन से साहसिक राजा थे और शक्ति नियंत्रण के लिए क्या क्या कोशिश करनी पड़ती थी और कैसे दुश्मन आपके राज्य में सेंध लगाना चाहते हैं।
कहानी पोंनियिन सेलवन के पहले के काल को भी दर्शाती है और भारत के उस साहसिक राजा की कहानी कहती है जिसके जैसा वीर आज तक पैदा ही नहीं हुआ। “राजा राजा चोल”, जो आज तक के इतिहास में सबसे महान और वीर राजाओं में से एक हुए ये कहानी उनके बारे में दर्शाती है। यह चोल साम्राज्य के पावर स्ट्रगल पर आधारित है। फिल्म में कावेरी नदी के बेटे Ponniyin Selvan के भारतीय इतिहास के सबसे महान शासक राजराजा चोल बनने से पहले की कहानी को दिखाया जाने वाला है। यह भारत की सबसे बड़े बजट में बनने वाली फिल्म बताई जा रही हैं।
फिल्म का एक मोशन पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर में चोल साम्राज्य की एक झलक दी गई है जिसमें कुछ लोग चोल राजवंश का झंडा फहराते नजर आ रहे हैं। पोस्टर में लिखा है- चोल राजवंश के लोग आ रहे हैं। इस मोशन पोस्टर को फिल्म के म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान के साथ-साथ बाकी टीम ने भी शेयर किया है। इसके साथ ही आने वाले हफ्ते में एडवेंचर होने का वादा भी किया गया है।
खबर है कि तमिलनाडु के Thanjavur में 7 जुलाई को फिल्म Ponniyin Selvan का टीजर लॉन्च होने वाला था, जिसे बाद में कैंसिल कर दिया गया। इसी लॉन्च के साथ फिल्म का प्रमोशन शुरू होना है। अब नए मोशन पोस्टर और ऐलान के बाद लगता है कि कुछ नया तो Ponniyin Selvan के मेकर्स जरूर करेंगे और इसी चीज का इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं। आपको बता दें कि Thanjavur, चोल साम्राज्य की राजधानी हुआ करती थी। इसीलिए फिल्म के टीजर को वहां लॉन्च किया जाना था। हालांकि, मेकर्स ने किन्हीं कारणों के चलते इसे कैंसिल कर दिया।
फिल्म बहुत खास है। आने वाले समय में जब ये रिलीज़ होगी तो ये बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी। इस फिल्म के ख़ास होने की कई वजह हैं जिसमें पहली वजह है मणि रत्नम का ड्रीम प्रोजेक्ट होना। जी हाँ हर डायरेक्टर का एक ड्रीम प्रोजेक्ट होता है जिस पर वो पूरी जिंदगी मेहनत करता है और फिर उस पर फिल्म बनाता है। उसी तरह से यह फिल्म भी मणि रत्नम का ड्रीम प्रोजेक्ट है। दूसरी बात है कि ये कहानी भारत के उस साम्राज्य की कहानी कहती है जो सबसे बड़ा साम्राज्य था जिसमें एक से एक साहसिक राजा थे जिनके जैसे वीर राजा आज तक हुए ही नहीं हैं। इसके बाद ये फिल्म महत्वपूर्ण हो जाती है अपनी बड़ी कास्ट को लेकर, जहाँ ऐसे ऐसे कलाकारों को लिया गया है जो किसी न किसी व्यक्ति के फेवरेट हैं।
फिल्म में बॉलीवुड की अदाकारा ऐश्वर्या रॉय बच्चन जी हैं जिनका फिल्म में ड्यूल रोल है। इसके अलावा फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है वहीं फिल्म के संगीत को वैरामुत्तु ने लिखा है और दोनों ही नेशनल अवार्ड विनर हैं। अब, जब फिल्म का डायरेक्शन मणि रत्नम का ख़ास प्रोजेक्ट हो और इतनी बड़ी कास्ट हो और एक से बढ़कर एक गाने लिखने वाले और उसे म्यूजिक देने वाले हों तो फिल्म तो सबके दिलों पर राज करेगी ही।
खबरों के अनुसार, डायरेक्टर मणि रत्नम की Ponniyin Selvan का बजट 500 करोड़ है। PS-1 दुनियाभर में 30 सितम्बर 2022 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार विक्रम, जयम रवि, कार्थी, ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा, ऐश्वर्या लक्ष्मी संग अन्य एक्टर्स नजर आने वाले हैं। इसे तमिल के साथ-साथ हिंदी, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा।