Shamshera Trailer:-रणबीर कपूर बीते काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। लेकिन लग रहा है अब उन्होंने तय कर लिया है कि वह अपने वर्कफ्रंट के कारण सुर्खियां बटोरेंगे। पिछले दिनों अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी रही रणबीर कपूर की फैंटेसी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था। अभी इस फिल्म के ट्रेलर का जादू खत्म भी नहीं हुआ था कि हाल ही में सामने आए उनकी एक और फिल्म के ट्रेलर ने हर किसी को दीवाना बना दिया।वह इन दिनों अपनी आने वाली एक्शन फिल्म ‘शमशेरा’ की वजह से खूब तारीफें लूट रहे हैं।
शमशेरा’ के ट्रेलर का इंतजार खत्म हो गया है। शमशेरा’ के बारे में बता दें कि ये ‘यशराज फिल्म्स’ की मूवी है। हाल ही में इसी कंपनी की ‘सम्राट पृथ्वीराज’ बुरी तरह फ्लॉप होकर गई है, जो एक हाई बजट फिल्म थी। ‘शमशेरा’ में मुख्य किरदार में रणबीर कपूर हैं, जिन्होंने डाकू पिता और फिर उसकी मृत्यु के बाद बेटे की भूमिका निभाई है। दोनों ही किरदारों में वो डाकू हैं। उसे पकड़ने के लिए अंग्रेज संजय दत्त के किरदार को लेकर आते हैं, हिन्दू लुक वाला विलेन। इस धमाकेदार ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि फिल्म जब सिमेनाघरों में दस्तक देगी तो ‘केजीएफ’ और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्मों की बादशाहत हिला कर रख देगी।
चॉकलेटी बॉय के नाम से जाने जाने वाले रणबीर कपूर को डकैत के किरदार में उनके लुक पर तो 100 में से 100 नंबर दिए जा सकते हैं, साथ ही उनके अभिनय ने भी रौंगटे खड़े कर दिए हैं। ट्रेलर में जिस तरह से उनकी एंट्री हुई है वो काबिल-ए-तारीफ है। वहीं बात संजय दत्त की करें तो पहले भी फिल्मी पर्दे पर वो नेगेटिव रोल प्ले कर चुके हैं। हाल ही में ‘केजीएफ 2’ में भी उनके अभिनय की जमकर सराहना हुई थी और अब ‘शमशेरा’ में दरोगा शुद्ध सिंह के रोल में वो जान फूंकते नजर आ रहे हैं।
बता दें की फिल्म शमशेरा के 2.59 सेकेंड के ट्रेलर को अब तक 4 करोड़ लोग देख चुके हैं। हालांकि उन में से कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें ये ट्रेलर कुछ खास पसंद नहीं आया।
शमशेरा में रणबीर कपूर अलावा संजय दत्त और वाणी कपूर भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर तो अभी से ‘बायकॉट शमशेरा’ ट्रेंड होना शुरू हो चुका है। लोगों का कहना है कि फिल्म में जानबूझ कर दर्शकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया जा रहा है। ट्रेलर में संजय दत्त अंग्रेजों की पुलिस में शामिल एक क्रूर अफसर हैं। उन्होंने तिलक और त्रिपुंड एक साथ लगाया हुआ है, जिसमें से एक विष्णु को दर्शाता और दूसरा शिव को।
देखा जा रहा है कि इस फिल्म से कहीं लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं तो कही रणबीर के मुंबइया एक्सेंट को लेकर मजाक उड़ाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ये देखकर भड़क गए हैं कि फिल्म के विलेन को ही ये हिन्दू चिन्ह का इस्तेमाल करते क्यों दिखाया गया है। वो कह रहे हैं कि माथे पर तिलक लगाकर फिर से हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है। हालांकि कुछ को तो रणबीर कपूर के एक्सेंट से भी दिक्कत है। उनका कहना है कि वो इस पीरियड फिल्म में बम्बइया हिन्दी बोलते हुए नजर आ रहे हैं, जिसका काफी मजाक बनाया जा रहा है।
फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपए के भी पार बताया जा रहा है। रणबीर कपूर की प्रतिष्ठा फ़िलहाल दाँव पर लगी है, क्योंकि उनकी एक और आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ भी बड़ी बजट वाली है। इसके ट्रेलर के एक दृश्य में रणबीर कपूर जूते पहन कर उछल कर मंदिर का घंटा बजाते हुए दिख रहे हैं, जिसे लोगों ने हिन्दू धर्म का अपमान भी करार दिया। फिल्म के निर्माताओं में करण जौहर भी हैं। अब 22 जुलाई को फिल्म शमशेरा के बड़े पर्दे पर रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा कि इस फिल्म ने कितना कमाल किया है।
बता दें कि रणबीर कपूर चार साल बाद इस फिल्म के जरिए सिनेमा जगत में वापसी कर रहे हैं। आखिरी बार उन्हें संजय दत्त की बायोपिक फिल्म ‘संजू’ में काम करते देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। ‘संजू’ में संजय दत्त का रोल प्ले करने के बाद अब रील लाइफ में रणबीर और संजय एक साथ काम करते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से पहली बार रणबीर कपूर का एक्शन अवतार सबके सामने आने वाला है। वह ‘शमशेरा’ में बोल्ड और एक्शन से भरपूर किरदार करते दिखाई देंगे।