उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Election 2022) से ठीक पहले पाला बदलने का सिलसिला तेज हो चला है। प्रतिदिन इस पार्टी का नेता उस पार्टी में शामिल हो रहा है और उस पार्टी का नेता इस पार्टी में शामिल हो रहा है। शनिवार को मायावती (Mayawati) को तगड़ा झटका देते हुए उनकी पार्टी के 6 विधायक टूटकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ उनकी साइकिल पर सवार हो गए। बसपा के 6 विधायकों के साथ-साथ भाजपा से भी भी 1 विधायक ने समाजवादी पार्टीब का दामन थम लिया है।
चुनाव आने तक भाजपा रह जाएगी ‘भागता परिवार’
सभी विधायकों ने लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय पर अखिलेश यादव की मौजूदगी ने सपा की सदस्यता ली इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि बहुत लोग हैं जो सपा में शामिल होना चाहते हैं। चुनाव आने तक भाजपा ‘भागता परिवार’ ही रह जाएगी। इस चुनाव में भाजपा का सफाया होना तय है। उन्होंने भाजपा का घोषणा पत्र पढ़ा और कहा कि भाजपा ने किसानों से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया। न तो उनकी आय दोगुनी हुई और न ही ऐसे प्रयास हुए जिससे उनका जीवन बेहतर हो।
अखिलेश ने कहा कि जनता में सरकार के प्रति आक्रोश है। महंगाई जबरदस्त तरीके से बढ़ रही है। भाजपा के लोग पन्ना प्रमुख बनाते हैं और अपने घोषणा पत्र का पन्ना पलटना भूल जाते हैं। अभी तक बच्चों को लैपटॉप और टैबलेट नहीं दे सके हैं।
बीजेपी ने नौजवानों को सिर्फ लाठियां दीं
मीडिया से बातबीच के दौरान दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि अभी और भी बहुत आना चाहते हैं।जनता बीजेपी सरकार से दुखी है। इस चुनाव में बीजेपी का सफाया होना तय है। उन्होंने कहा न सिर्फ प्रदेश के दूसरे हिस्सों से बल्कि बीजेपी ने बुंदेलखंड से बहुत बड़ा धोखा किया। जनता दे वादे पूरे नहीं किये। चलती हुईं मंडियां बंद कर दीं। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी से ज्यादा बहुमत किसी को नहीं मिला, इसके बाद भी नौजवानों को सिर्फ लाठियां मिली ,बेरोजगारी मिली। इस बार भाजपा का सफाया होगा।
अखिलेश यादव ने समझा है मजदूर किसान का दर्द
समाजवादी पार्टी का दामन थमने के बाद सुषमा पटेल ने कहा, ‘हमको बिना कुछ सोचे समझे बीएसपी से निलंबित किया गया। अखिलेश यादव को प्रदेश की सबसे ऊपर की कुर्सी पर बैठाने के हम संकलिप्त हैं।’ हापुड़ से विधायक असलम अली ने कहा, ‘प्रदेश की जरूरत अखिलेश यादव हैं। युवा मजदूर किसान का दर्द उन्होंने समझा है।’
सपा की सुनामी चलेगी
श्रावस्ती से विधायक असलम राईनी ने सपा में शामिल होकर कहा, ‘हम छह विधायकों ने एक साल पहले ही सूंघ लिया था। आने वाला समय सपा का है। हम छः विधायकों के आने से सपा की सुनामी चलेगी। यूपी की 403 सीटों में ये सातों विधायक सबसे ऊपर रहेंगे। इतना सम्मान किसी ने नहीं दिया जितना अखिलेश यादव ने दिया।’
सपा में शामिल होने वाली विधायकों के नाम
- सुषमा पटेल मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर (बसपा)
- हरगोविंद भार्गव सिधौली, सीतापुर (बसपा)
- असलम चौधरी धौलाना, हापुड़ (बसपा)
- असलम राइनी, श्रावस्ती (बसपा)
- हाकिम लाल बिन्द, हंडिया, प्रयागराज (बसपा)
- मुज्तबा सिद्दीकी प्रतापपुर प्रयागराज (बसपा)
- राकेश राठौर सीतापुर सदर (भाजपा)