Himacahal Road Accident:- हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बड़ा सड़का हादसा हुआ है। कुल्लू में सवारियों से भरी बस खाई में गिर गई है। हादसे में बच्चों सहित 16 लोगों के मरने की खबर है। हादसा सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ। हादसे वाली जगह पर राहत एवं बचाव का काम जारी है। फिलहाल हादसे को लेकर अभी आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल, पुलिस मौके के लिए गई है और राहत और बचाव किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, कुल्लू जिले की सैंज घाटी के न्यूली शेंशर सड़क पर जंगला नामक स्थान पर यह दर्दनाक बस हादसा हुआ है। अब तक 16 लोगों की मौत हुई है। 3 घायलों को 108 एम्बुलेंस में सैंज सीएचसी भेजा गया है। ग्रामीणों की मदद से घायलों को रेस्क्यू किया गया है। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि सड़क परमलबा गिरा था और ड्राइवर बस को साइड से निकाल रहा था।
इस दौरान बस सड़क से नीचे जा गिरी और नीचे दूसरी सड़क पर किनारे पर अटकी। हादसा काफी ऊपर से गिरने के कारण बस के परखच्चे उड़ गए। बस में 45 लोगों के सवार होने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक राहत एवं बचाव कार्य के दौरान छह शवों और तीन घायलों को निकाला गया है। प्रशासन के मुताबिक बस के नीचे काफी लोगों के दबे होने की संभावना है। हादसा जिस जगह हुआ वह बेहद दुर्गम इलाका है और बस जांगला गांव से करीब 200 मीटर दूर सड़क से नीचे गरही खायी में गिरी है।
जिलाधिकारी के मुताबिक जब तक राहच बचाव कार्य पूरा नहीं हो जाता तब कर मृतकों की संख्या को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि पांच से छह और शव बस के नीचे फंसे हुए हैं। तहसीलदार सैंज हीरालाल ने बताया कि राहत कार्य जारी है। जानकारी के अनुसार, कुल्लू जिले के सैंज के शैंशर में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
कुल्लू के सैंज में हुए बस हादसे पर सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी हादसे पर दुःख जताया। उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि “कुल्लू की सैंज घाटी में एक निजी बस के हादसे का दुखद समाचार मिला। पूरा प्रशासन मौके पर है,घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। ईश्वर इस घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें। ईश्वर से कामना करता हूं कम से कम लोग हताहत हुए हों।” साथ ही मुख्यमंत्री ने मृतकों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा और घायलों को 15-15 हजार रुपये की फ़ौरन मदद देने की घोषणा की है।
साथ ही सीएम ने हादसे की न्यायायिक जांच के आदेश हैं। सीएम जयराम ने कहा कि मृतकों के परिजनों के प्रति उनकी संवेदनाएं हैं और वह घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।
कुल्लू में हुए इस हादसे को प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने दिल-दहला देने वाला बताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के अनुसार पीएम मोदी ने कहा है कि “हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक में डूबें परिवारों के साथ हैं। आशा करता हूं कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। ”
बताया जा रहा है कि इस बस में स्थानीय लोगों के अलावा स्कूली बच्चे भी सवार थे, जो सेंज स्कूल की ओर आ रहे थे। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है और पुलिस टीम को मौके की ओर रवाना कर दिया गया है।