अक्षय कुमार स्टारर फिल्म “रक्षा बंधन” विवादों में घिरती दिखाई दे रही है। इसी फिल्म की लेखिका कनिका ढिल्लन के पुराने हिन्दूफोबिक ट्विटस वायरल हो रहे हैं। इन ट्विट्स में उन्होंने हिंदुओं के खिलाफ जमकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनकी टवीट्स से हिन्दुओं की भावनाओं को आहत किया था। सोशल मीडिया पर ट्विट्स को लेकर हंगामा मचा हुआ है। बदले में यूजर्स इस फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं।
यूजर्स का मानना है कि कनिका हिंदुओं पर कहानी लिखकर उन्ही से पैसा कमा रही हैं और बदले में हिन्दुत्व के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने में भी सबसे आगे रही हैं। जैसा कि उनके ट्विटस से स्पष्ट है, कनिका मोदी सरकार की घोर आलोचक हैं। बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधने की आड़ में उन्होंने बार-बार हिंदू की मान्यताओं और धार्मिक भावनाओं पर हमला बोला है।
ढिल्लन ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करने के बहाने कई बार ‘गौ माता’ पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। 14 जनवरी 2020 के ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि, “आपको लगता है कि एक दिन भारत की गायें भी चुनाव लड़ेंगी? चूंकि वे हमारे मंत्रियों की तुलना में अधिक समाधान- लाभ और सुरक्षा प्रदान करते हैं! जय गइया मैया की!”
हिन्दूफोबिक होने साथ ही कनिका एक सच्ची इस्लामवादी समर्थक के रूप में भी सामने आती रही हैं। कर्नाटक हिजाब मामले में मुस्कान खान और हिजाब का खुलकर समर्थन किया था। साथ ही शैक्षणिक संस्थान में धर्म को घुसेड़ने के लिए हिन्दूओं को दोषी भी ठहराया था।
ऐसे ही वामपंथी कनिका के एंटी-हिन्दू होने के, एक नहीं कई सबूत मिले हैं। सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया जा रहा है कि मामले को तूल पकड़ता देख कनिका ने अपने कई पुराने ट्विट्स को डिलीट कर दिया है। लेकिन यूजर्स ने फिल्म को बॉयकॉट करने का ऐलान कर दिया है।
बता दें कि कनिका ढिल्लोन फिल्म ‘केदारनाथ’ की स्क्रिप्ट राइटर भी रह चुकी हैं। वह ‘शिव एंड द राइज ऑफ द शैडो’ और ‘द डांस ऑफ दुर्गा’ किताबों की लेखिका भी हैं। हिंदू देवी-देवताओं और त्यौहारों से मोटी कमाई करने के बावजूद, कनिका हिंदू मान्यताओं का मजाक उड़ाने से नहीं रुकी है। अब समय ही बताएगा कि कनिका ढिल्लन के पिछले ट्वीट्स का फिल्म ‘रक्षा बंधन’ की कमाई पर असर पड़ेगा नहीं।