नूपुर शर्मा ईशनिंदा विवाद में हर दिन किसी न किसी की नई प्रतिक्रिया आती जा रही है। मई महीने में एक टीवी डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद से मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है। देश भर के मुस्लिमों द्वारा नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किये गए, अभी उनकी गिरफ़्तारी और फांसी की मांग की जा रही है। इसी मुद्दे पर दिल्ली के नामी क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर और दिल्ली की ही एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के साथ ट्वीटर पर जोरदार भिड़ंत हो गई। नूपुर शर्मा के बहाने क्रिकेटर और एक्ट्रेस ने एक-दूसरे पर जमकर हमले किए।
नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर दिए गए तथाकथित आपत्तिजनक बयान पर क्रिकेटर गौतम गंभीर ने उनका समर्थन किया है। दरअसल, गौतम गंभीर ने भाजपा से निलंबित नूपुर शर्मा के समर्थन में एक ट्वीट किया और लिखा, ‘माफी मांग चुकी महिला के खिलाफ पूरे देश में नफरत है। उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है। इस पर तथाकथित धर्मनिरपेक्ष उदारवादियों की चुप्पी बहरा करने देने वाले है।’
गंभीर की इसी ट्वीट पर दिल्ली की ही रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। ट्वीट के जवाब में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने प्रतिक्रिया में लिखा- ‘इनको बुल्डोजर की आवाज नहीं सुनाई पड़ रही लेकिन।’ वहीं, स्वरा के इस ट्वीट पर गौतम गंभीर का कोई जवाब नहीं आया है। बताया जा रहा है कि इस पर आगे भी ट्वीटर वार छिड़ सकता है।
बता दें कि भाजपा की निलंबित नेता की गिरफ्तारी को लेकर 10 जून को जुमे की नमाज के बाद दिल्ली समेत देशभर में बवाल हुआ था। झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में हिंसक प्रदर्शन के चलते कई लोगों की जान चली गई जबकि लाखों की सरकारी संपत्ति का नुकसान भी हुआ है।
लेकिन यहां पर ये समझना जरूरी है कि जब नूपुर शर्मा ने माफी मांग ली है तो इस विवाद पर इतना बवाल क्यों? जबकि उन पर कानूनी कार्यवाई जारी है। देश भर के मुस्लिम उनके सर की मांग कर रहे हैं। अब यह सवाल उठना लाज़मी है कि जब इस्लाम में ईशनिंदा पर माफी और प्रायश्चित का प्रावधान है तो गैर-मुस्लिम के लिए सर की मांग क्यों?