विवादित बयानों के कारण सुर्ख़ियों में रहने वाले झारखंड के जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी एक बार फिर से चर्चा में है। इरफ़ान के इस बार चर्चा में रहने का कारण उनका नया विवादित बयान है। इरफान ने साइबर अपराध के लिए देश-विदेश में कुख्यात हो चुके जामताड़ा को ज्ञान का स्थान तो बताया ही है, साथ ही साइबर अपराधियों का भी महिमांडन कर दिया है।
वीडियो में वह कह रहे हैं कि जामताड़ा तो शिक्षा का मंदिर है। उनका कहना है कि यहां के लोग तो टॉपर रहे हैं। उन्होंने जामताड़ा के अपराधियों को ‘साइबर माइंड’ कहने से भी परहेज नहीं किया है। उनके मुताबिक लोगों के पैसे पर चंद मिनट में हाथ साफ करने वाले विद्या के सागर हैं। उनका कहना है कि ऐसे लोग तो विद्या के धनी हैं।
अब नए वीडियो में जामताड़ा के कांग्रेस विधायक कह रहे हैं कि ‘जामताड़ा शिक्षा का मंदिर है….विद्यासागर….यहां के लोग तो टॉपर रहे हैं…बताइए….आज आप जामताड़ा में देखेंगे कि एक से एक जो साइबर माइंड हैं….लोगों का पैसा चंद मिनट में उड़ा देता है लड़का लोग….क्या है गॉड गिफ्टेड है….विद्या का सागर है जामताड़ा……विद्या का धनी है…..आवश्यकता है कि सही ट्रैक पर ले जाएं…..।’
इरफान अंसारी की भाषा गुंडों जैसी शायद इसीलिए है क्योंकि उन्होंने अपने नाम के आगे लगे डॉ. को यूक्रेन के किसी गुमनाम यूनिवर्सिटी से पैसा देकर तो ले लिया हो, लेकिन क्या उनके पास भारत में प्रैक्टिस करने का लाइसेंस है? चूंकि आपकी योग्यता नहीं है इसीलिए आप सड़क छाप गुंडों की भाषा में बात करते हैं। न आपके बात में डॉक्टर की शालीनता है और न ही आप माननीयों जैसी बात करते हैं। अगर आप मानते हैं कि जामताड़ा विद्या का सागर है तो शायद आपके हिसाब से शायद वहां के ठगबाज आपके विद्यार्थी हैं और आप उनके गुरु।