देश में कोरोना की तीसरी लहर जारी है। इस दौरान प्रतिदिन कोरोना से संक्रिमत होने वाले मरीजों की संख्या में उतर-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बढ़ते संक्रमण के चलते देश के कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गुरुवार बीते के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 2 लाख 86 हजार 384 (2,86,384) नए मामले सामने आए हैं जो कि बुधवार की तुलना में 500 अधिक हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 573 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इस दौरान 3.06 लाख लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।
भारत में कोरोना के कुल मामले :
सक्रिय मामले: 22,02,472
पॉजिटिविटी रेट: 19.59%
कुल वैक्सीनेशन: 1,63,84,39,207
नए आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या 22,02,472 पहुंच गई है। डेली पॉजिटिविटी रेट 19.59% है, मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट 16% था। रोजाना के नए मामलों में महज 0.1% की बढ़ोतरी के बावजूद पॉजिटिविटी रेट में करीब 20% की बढ़ोतरी चिंता का विषय है।
वहीं, राहत की खबर ये है कि कोरोना संक्रमण के लगातार तीसरे दिन तीन लाख से कम मामले सामने आए हैं। 24 जनवरी को कोरोना के 2,55,874 नए मामले सामने आए थे। इसके अगले दिन 25 जनवरी को 2,85,914 नए केस दर्ज किए गए। वहीं , बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,86,384 नए मामले सामने आए हैं। जबकि तीन दिन पहले 23 जनवरी को देश में कोरोना के 3,06,064 नए मामले सामने आए थे।