नई दिल्ली: भाजपा वरिष्ठ नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। बता दे, तजिंदर पॉल सिंह बग्गा के खिलाफ मोहाली पुलिस ने साइबर सेल ने केस दर्ज किया था। जिसके बाद यह कार्यवाही कर तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार किया गया हैं ।
बताया जा रहा तजिंदर पाल सिंह बग्गा समन पर भी बुलाये जाने के बाद हाज़िर नहीं हुए थे। बीजेपी के वरिष्ठ नेता के गिरफ्तारी के बाद राजनीति में बवाल मच गया है।तजिंदर पाल सिंह बग्गा के गिरफ्तारी का दावा बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर बताया है।बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर यह बताया तजिंदर पाल सिंह बग्गा एक सच्चा सरदार है, उसे 50 जवानों से गिरफ्तार कर ना डराया जा सकता हैं और ना ही कमजोर किया जा सकता हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा नेता तजिंदर बग्गा पॉल को आज सुबह (6 मई ) को पंजाब पुलिस के 50 जवान उनके घर दिल्ली से गिरफ्तार करके मोहाली पुलिस स्टेशन ले गए है । बता दें , बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने बीते कुछ दिनों उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी किया था, दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर टिप्पणी किया था, जिसके जवाब में तजिंदर ने उनको आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद बग्गा पर 1 अप्रैल को FIR दर्ज़ किया गया था ।
तजिंदर सिंह बग्गा के ऊपर एफआईआर दर्ज होने के बाद तजिंदर पाल ने ट्वीट कर कहा , ‘एक नहीं आप 100 FIR करना, लेकिन केजरीवाल अगर कश्मीरी हिंदुओ के नरसंहार को झूठा बोलेगा तो मैं बोलूंगा, अगर केजरीवाल कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर ठहाके लगाएगा तो मैं बोलूंगा, चाहे उसके लिए मुझे किसी भी अंजाम तक जाना पड़े , मै केजरीवाल के नाक में दम कर दूंगा ,मै केजरीवाल को छोड़ने वाला नहीं हूँ” बीजेपी नेता तजिंदर सिंह बग्गा के गिरफ़्तार होने के बाद भी उनके तेवर कम नहीं हुए हैं।