Filmmaker Avinash Das Arrested: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर शेयर कर भ्रम फैलाने के आरोप में फिल्ममेकर अविनाश दास को मंगलवार को अहमदाबाद क्राइम ब्रान्च ने मुंबई से हिरासत में लिया है। अविनाश दास पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पुरानी तस्वीर शेयर कर भ्रम फैलाने और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप है। अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 14 मई को अविनाश दास के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आज दास को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
अविनाश दास का विवादों से पुराना नाता रहा है। वह न केवल भ्रमित खबरे फैलाता है बल्कि वह एक हिन्दूफोबिक भी है। जिसे हिंदुओं से नफरत है। ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ये उसका पहले का ट्वीट कहता है। सोशल मीडिया पर अविनाश के कई पुराने ट्वीट वायरल हो रहे हैं। जिसमें अविनाश ने कई बार हिन्दू धर्म के खिलाफ बात करते नज़र आए हैं।
अविनाश ने अपने एक पुराने ट्वीट में लिखा था कि, “व्हिस्की से विष्णु मिले, रम से मिल गए राम, ब्रांडी से मिले ब्रह्म और देशी से हनुमान, मैं किस बोतल का त्याग करू, सब में बसते भगवान।” उसका यह ट्वीट 1 मई 2016 का बताया जा रहा है।
वहीं 13 फरवरी 2020 में एक ट्वीट करते हुए अविनाश लिखते हैं कि, “मंदिर का मतलब होता है मानसिक गुलामी का रास्ता। स्कूल का मतलब होता है प्रकाश का रास्ता। मंदिर की घंटी का मतलब है धर्म, अंधविश्वास, पाखंड और मूर्खता की ओर बढ़ना और स्कूल का मतलब तर्कपूर्ण ज्ञान और वैज्ञानिकता की ओर बढ़ना। आप तय करें, आप किधर जाएंगे।”
अगले वायरल ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि, “इस राम मंदिर में मेरी कोई आस्था नहीं है। यह लाखों लोगों की लाशों पर हिन्दू-मुस्लिम विद्वेष की ईटों से बन रहा है। यह हमेशा भारत की समरसता का मज़ाक उड़ाता हुआ नज़र आएगा।” यह ट्वीट उन्होंने 5 अगस्त 2020 में किया था जब राम मंदिर को लेकर देश के लोगों का उत्साह चरम पर था।
इन ट्विट्स को देखकर पता चलता है कि वो कितने धूर वामपंथी और हिन्दू विरोधी हैं। हिंदुओं के प्रति उनकी घृणा साफ नज़र आती है। बता दें अविनाश दास पर आईपीसी की धारा 469 जालसाजी, आईटी अधिनियम की धारा 67 और राष्ट्रीय सम्मान के अपराध की रोकथाम अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
दास ने 2017 में आई फिल्म अनारकली ऑफ आरा को डायरेक्ट किया था। 2021 में उनकी फिल्म रात बाकी है रिलीज हुई थी। वे नेटफ्लिक्स सीरीज She के भी डायरेक्टर भी हैं। उनका नाम स्वरा भास्कर के साथ कई बार जोड़ा जा चुका है लेकिन दोनों ने अपने इस रिश्ते को अभी तक स्वीकार नहीं किया है।