हमारे समाज में बेटियों को लेकर कुछ कहावतें प्रचलित हैं जैसे बेटियां पराया धन होती हैं, बेटियां बाप के सर पर बोझ होती हैं उसके साथ ही बेटियों को लेकर कहा जाता है की बेटी के घर से विदा हो जाने के बाद घर सूना पड़ जाता है। एक पिता और बेटी के रिश्ते को लेकर कहा गया है कि हर बेटी के जीवन में उसका पिता हीरो होता है। आपने पिता–पुत्री के भावुक कर देने वाले तमाम वीडियो देखें होंगे लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची का अपने पिता के प्रति प्रेम जताने का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह हर किसी को भावुक कर दे रहा है। वीडियो में बच्ची अपने पिता को लेकर रोती हुई बात करती दिख रही है।
वीडियो में क्या है ?
वायरल हो रहे बच्ची के इस बच्ची से उसकी मां पूछ रही है कि क्यों रो रही है? मैंने तो अभी आपको डांटा भी नहीं। यह सुनकर बेटी फिर रुआंसी हो जाती है। मां दोबारा फिर से जब यही सवाल पूछती है तो बच्ची बोलती है कि पहले आप रिकॉर्डिंग बंद करो, तो ही आपको बताऊंगी। मां कहती है कि पहले बताओ फिर रिकॉर्डिंग बंद करूंगी। वह मान जाती है, और कहती है कि मुझे पापा की बहुत याद आती है…’ बच्ची के इतना कहते ही उसकी आंखों में फिर आंसू आ जाते हैं। वीडियो में बच्ची कहती है कि है. पापा हम लोगों के लिए कुछ भी खाना खाए बिना दिन भर काम करते हैं। वह सुबह खाना खाकर जाते हैं और उसके बाद कुछ नहीं खाते, वह हम लोगों के लिए कितना कुछ करते हैं। यह कहते ही बच्ची फिर से रोने लगती है। इस दौरान बच्ची की मां उसे यह समझाने की कोशिश करती है कि उसके पिता को अपने ग्राहकों की देखभाल करने के लिए खाना छोड़ना पड़ा, इस पर लड़की कहती है, “तो मम्मा, इंसान खाना खाएगा ना … वो भी तो खाना खाते हैं, तो मेरे पापा भी तो खाना खाएंगे ना।”
तमाम बड़ी हस्तियों ने शेयर किया वीडियो
गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी ट्विटर पर शेयर किया है। वह इसे शेयर करते हुए लिखते हैं, ‘वीडियो देखने के बाद शायद बेटियों के जन्म पर ढोल नगाड़े बजाने की परंपरा शुरू हो जाए सौभाग्यशाली हैं वो जिनके घर लक्ष्मी अवतरित होती हैं
ये video देखने के बाद शायद बेटियों के जन्म पर ढोल नगाड़े बजाने की परम्परा शुरू हो जाए. सौभाग्यशाली हैं वो जिनके घर लक्ष्मी अवतरित होती हैं। https://t.co/7OvDbHO3Q1
— Manoj Muntashir (@manojmuntashir) February 4, 2022
रवीना टंडन ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘अरे, मेरा बाबा सो क्यूट, गॉड ब्लेस यू.’
Awwlieee mera baba, so so cute , god bless https://t.co/tHZiYhBm88
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) February 4, 2022