वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं के भाव में गिरावट और रुपये में सुधार के बीच सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दाम में नरमी का रुख देखा जा रहा है. त्यौहार और शादी के सीजन से पहले कीमती धातुओं (Gold & Silver ) के दाम में गिरावट आम आदमी को खरीदारी के लिए प्रोत्साहित कर सकती है.
देश की अर्थव्यवस्था में सोना एक विशेष स्थान रखता है। सोने के दामों में पिछले हफ्ते थोड़ा उछाल देखने को मिला था, हालाँकि पिछले चार दिनों से सोना अपने दामों में स्थिर है. तो वहीं चांदी पिछले हफ़्तों के मुकाबले काफी निचले स्तर पर है.
भारत सोने का उत्पादक देश नहीं है, अपितु एक उपभोक्ता देश है। भारत में सोने की खान नहीं है और मौजूदा सोने की मांग को पूरा करने के लिए सोना दूसरे देशों से आयात किया जाता है। भारत में इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन सोने के अंतर्राष्ट्रीय कीमतों को माना जाता है. बुलियन विक्रेताओं का एक समूह यह तय करता है कि किस दर पर सोना रिटेल विक्रेताओं को दिया जाना है। जब कभी मार्केट में सोने और चांदी की कीमत में दो बार बढ़ोत्तरी होती है तो लखनऊ के अलावा देश के अलग अलग हिस्सों में भी उसी रेट पर सोना और चांदी बेचा जाता है।
आज लखनऊ में सोने-चांदी के भाव
Paisabazaar.com पर नजर डाले तो आज लखनऊ में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम पर 46,856 रूपये दौड़ रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना आज 45,861 पर बिक रहा है.
तो वहीं अगर चांदी की बात करे तो इस महीने चांदी 2021 की अपने सबसे निचले स्तर पर है. आज लखनऊ में चांदी के मूल्य 60,000 रूपये प्रति 1 किलोग्राम है. यह आंकड़े MyLoanCare.in के अनुसार है.