ICC U19 Cricket World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुँच गयी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एंटीगा के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने दमदार जीत हासिल की है। भारत ने सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से मात दी है।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 290 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में मैदान पर उत्तरी ऑस्ट्रेलियाई टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार भारतीय गेंदबाजी के आगे 194 रनों पर ऑलआउट हो गयी। भारत की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान यश धुल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 110 रन बनाए। वहीं, उपकप्तान शेख रशीद ने कप्तान का साथ बखूभी निभाया और पारी को साधते हुए 94 रन की पारी खेली। वहीं अंतिम ओवर में दिनेश बाना ने 4 गेंदों में 2 चौके 2 छक्के लगाकर स्कोर को 290 रनों तक पहुँचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी कंगारू टीम पहला विकेट दूसरे ओवर में ही गवां दिया। एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 71 रनों पर 2 विकेट पर था। लेकिन उसके बाद लगातार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और ऑस्ट्रेलियाई टीम 194 रनों पर सिमट गयी।ऑस्ट्रेलिया की ओर से लाचलन शॉ ने 51 रन की पारी खेली। भारत के गेंदबाजों में विक्की ने 3 विकेट झटके। वहीं, निशांत और रवि ने 2-2 विकेट हासिल किये।
फाइनल में इंग्लैंड से सामना
अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची भारतीय टीम का सामना 1998 की चैंपियन टीम इंग्लैंड से होगा। इंग्लैंड अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंचा है। भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को खेला जायेगा। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, नॉर्थ साउंड, एंटिगुआ में होगा।