राजस्थान में हिन्दू और साधु संतों की सुरक्षा को लेकर सरकार कितनी सचेत है उसका खुलासा होते जा रहा है। वहाँ से एक चौकने वाली घटना सामने आई है। राजस्थान के जालौर में दुधेश्वर महादेव मठ के महंत पारस भारती का अपहरण कर लिया गया है। महंत अपनी कार से जागरण के एक कार्यक्रम में जाने के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में वो कार से गायब हो गए। गुरुवार को उनकी कार में बदमाशों ने तोड़फोड़ भी की है। गाड़ी में जूते और कपड़े भी मिले हैं। मामला जालौर जिले के सायला थाना इलाके का बताया जा रहा है। वहीं मामले में साधु-संतों ने 24 घंटे में महंत का पता नहीं चलने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, जालौर जिले में वालेरा गाँव में दूधेश्वर महादेव का एक बड़ा धाम है और पारस भारती इसके महंत हैं। बताया जा रहा है कि महंत भारती गुरुवार की देर रात को जब कार्यक्रम में जाने के लिए निकले तो रास्ते में बदमाशों ने हथियारों के बल पर उनकी गाड़ी को रुकवाया और उसमें तोड़फोड़ कर उनका अपहरण कर लिया।
घटना को लेकर जिले के एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि, “महंत रात 9 बजे अपनी कार से बाहर निकले थे। वो अकेले ही थे। शुक्रवार को तड़के उनकी कार वालेरा गाँव के पास काँखी रोड पर लावारिस हालत में मिली। गाड़ी का काँच बुरी तरह तोड़ दिया गया था और घटना स्थल पर ही महंत भारती के चप्पल और कपड़े बिखरे मिले थे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। महंत का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।”
घटना के बाद से स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। महंत के अपहरण की घटना पर बड़ी संख्या में साधु-संतों ने सायला थाने में प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द महंत पारस भारती को बचाने की माँग की। इस बीच सायला थाने पहुँचे जिले के कलेक्टर निशांत जैन और एसपी ने संत को सुरक्षित बचाने का आश्वासन दिया है।
इस बीच संत की खोज के लिए 6 थानों की पुलिस फोर्स को लगा दिया गया है। कई जगह बदमाशों की तलाश की जा रही है। खुद एसपी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मामले को लेकर पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। जालौर के साथ ही बाड़मेर, सिरोही, पाली जिले सहित गुजरात में बदमाशों की तलाश की जा रही है।