आजकल सभी अखबारों में ,रेलवे स्टेशनों पर रेल गाड़ियों और बसों में तथा लगभग सभी सार्वजनिक दीवारों पर देखते हैं तो आपको औलिया, मौलवियों, बंगाली मियां जादूगर बाबाओ और तांत्रिकों के विज्ञापन, स्टिकर व पोस्टर लगे दिखते है। जिनमें तरह–तरह के झूठे आश्वासनों और घटिया हथकंडों का सहारा लेकर भोले-भाले लोगों को मूर्ख बनाने का काम किया जाता है। ऐसी ढोंगी बाबा, मौलवी, औलिया और तांत्रिकों के चक्कर में आम लोग आसानी से आ जाते हैं।
ये लोग उनकी तकलीफों, समस्याओं, गृह-क्लेशों, आर्थिक व पारिवारिक समस्याओं और प्रेम संबंधों आदि से छुटकारा दिलाने का झूठा झांसा देते हैं। उनके दुखों और तकलीफों का सहारा लेकर उन्हे आसानी से मूर्ख बनाने में लग जाते हैं। ऐसे मौलवी लोगों की समस्याओं को जानकर उनका आर्थिक ,मानसिक और शारीरिक रूप से शोषण करते हैं। उनके दुःख-दर्द का नाजायज फ़ायदा उठा कर उन्हें मानसिक रूप से विकृत बनाते हैं।
जैसा कि हम अखबारों में पढ़ते हैं और टीवी पर समाचारों में देखते है कि आये दिन फलां मौलवी या औलिया ने किसी महिला को नशीला पदार्थ खिला कर उसके साथ छेड़खानी की। वीडियो बना कर उस महिला को ब्लैक मेल कर उसका शोषण किया। लोगों का काम करवाने के एवज़ में लाखों रुपये ठगे, किसी महिला से मासूम बच्चों की बलि दिलवा कर उसे अपराधी बना देते हैं। हर रोज ऐसे मामले देखने के बाद भी लोग उनके झांसे में आ जाते हैं।
जबकि इन अपराधियों के पास ऐसी कोई अलौकिक ताक़त नहीं होती है और ना ही उन्हे इसकी कोई जानकारी होती है, जिससे ये किसी का भला कर सकें। अगर उन्हे ऐसा कुछ आता तो वह सबसे पहले अपना भला कर सकते थें। ये खुद व्यभिचारी, धूर्त, नशेड़ी, अय्याश, चालबाज ,धोखेबाज और आपराधिक प्रवृति के होते है। इनका मकसद के केवल मासूमों से पैसे ऐठना, उनका शोषण करना और मानसिक रूप से विकृत करना होता है।
ऐसे डोंगी अपराधी के अंदर शासन और प्रशासन का कोई डर नहीं होता है। प्रशासन का डर होगा भी क्यों? क्योंकि प्रशासन हर रोज इनके विज्ञापन देख उसे अनदेखा करती है। इसलिए इन अपराधियों का आत्मविश्वास इतना बढ़ा हुआ है कि आए दिन ये किसी ना किसी को अपना शिकार बनाते हैं। इसके बावजूद प्रशासन इनको लेकर सख्त नहीं होती है। यदि प्रशासन इन मामलों में ऐसे ही सोती रही तो कभी न कभी यह एक भयंकर रूप ले सकता है। इस मामले में कानून को सख्त होना आवश्यक है। एवोके टीवी सभी लोगों से आग्रह करता है कि ऐसे डोंगीयों के चंगुल में ना फंसे, उनसे दूरी बनाए और अपने आस-पास के लोगों को सावधान करें।