मुंबई: बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर (Bollywood Bachelor Star) सलमान खान (Salman Khan) की शादी (Marriage) को लेकर बड़ी ख़बर है। सलमान खान जिनकी फैन फॉलोविंग (Salman Fan Following) लगातार बढ़ती जा रही है और वो अब भी इसी इंतज़ार में है कि आखिर सल्लू भाई (SAllu Bhai) शादी कब करेंगे। तो हम आपको बता दें कि सलमान जल्द ही शादी (Salman Khan Marriage) के बंधन में बंध सकते है और इस बात का खुलासा खुद उनके चाचा नईम खान (Salman Khan Uncle Naeem Khan) ने की है।
सबसे पहले आपको जानकारी दे दें कि सलमान के ताऊ नईम खान इंदौर जिले के पलासिया इलाके के खान कंपाउड में रहने वाले है। इंदौर में ही सलमान का जन्म हुआ था और उनके परिवार के कई लोग यहीं रहते है। ऐसे में एक मीडिया चैनल से बात करते हुए सलमान के चाचा ने शादी को लेकर बड़ा बयान दे दिया।
उन्होंने कहा कि अब सलमान 56 साल के हो गए हैं मेरी दुआ है कि वो सेंचुरी मारे, लेकिन मैं एक बात जरूर कहना चाहूंगा कि वो अब जल्द शादी कर लें, क्योंकि उसके छोटे भाइयों और बहन के बच्चे तक जवान हो गए हैं. ऐसे में सलमान को पीछे रहना ठीक नहीं.
हालांकि उनका कहना है कि सलमान पठान का बच्चा है और पठान का बच्चा हमेशा जवान रहता है, इसलिए वो शादी कभी भी कर सकते हैं। पूरे परिवार की इच्छा है कि शादी करके अपने परिवार बसाएं।
बातचीत के दौरान सलमान के चाचा ने बताया कि महेश्वर में शूटिंग के दौरान सलमान यहां आए थे, लेकिन शूटिंग में व्यस्तता की वजह से मुलाकात नहीं हो पाई थी. अरबाज जरूर आया था और उसने मेरे साथ खाना भी खाया था।
गौर करने वाली बात है कि सलमान फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहे हैं। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, सलमान संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय, सोमी अली, कटरीना कैफ को डेट कर चुके हैं। हालांकि इनमें से किसी के भी साथ सलमान की शादी नहीं हो पाई और वो अनमैरिड ही रह गए।
वहीं सलमान के ताऊ नईम खान ने उनके बचपन के बारे में भी कई खुलासे किये। उन्होंने कहा कि बचपन में सलमान बहुत शरारती थे,दिनभर उछल कूद करना,पेड़ों पर चढ़ना और साइकल चलाना यही उनका काम था, जब उनके भाई मुंबई शिफ्ट हो गए तो गर्मी की छुट्टियों में सलमान इंदौर आते थे, तीनो चारों भाई खूब मस्ती करते थे।
उन्होंने आगे कहा कि हम उन्हें घूमाने के लिए शिवाजी पार्क ले जाया करते थे,दोपहर में उनको कमरे के अंदर बंद करके रखते थे,और शाम 5 बजे ही घर से बाहर निकलने देते थे,क्योंकि गर्मी बहुत तेज होती थी,उनको अपने साथ सुला लेते थे वो बार-बार पूछते थे, चाचा 5 बज गए क्या बाहर खेलने जाना है, इस तरह उनका मेरे से बहुत लगाव था।
सलमान के ताऊ नईम खान के इस बयान से आपने तो यह अंदाज़ा लगा ही लिया होगा कि वो उनके बेहद करीब थे। ऐसे में उनके चाचा ने जिस तरह से उनकी शादी को लेकर कहा है कि वो कभी भी शादी कर सकते है। उनके इस बयान के बाद सलमान के फैंस को भी उम्मीद होने लगी है कि वे जल्द ही शादी कर लेंगे।