अक्सर आपने देखा होगा कि गूगल में सबसे ज्यादा हीरोइनों और हीरो के बारे में सर्च किया जाता है। चाहे वह देश हो या विदेश। हर जगह उनके ही तस्वीरें, पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर उत्सुक रहते हैं। लेकिन, आज पाकिस्तान सहित 8 देशों में इन हीरोइनों को मात देता नज़र आ रहा है महाराष्ट्र का नेता एकनाथ शिंदे।
जैसा की सभी देख रहे हैं कि महाराष्ट्र में सियासी घमासान छिड़ा हुआ है, वहां की राजनीति में हर रोज कोई न कोई नया मोड आते जा रहा है। लेकिन, इस पूरे राजनीतिक युद्ध के बीच में एकनाथ शिंदे केंद्र बिन्दु बने हुए हैं। आलम यह है कि शिंदे अब न केवल भारत में बल्कि पाकिस्तान सहित विश्व के 8 देशों में टॉप पर ट्रेंड कर रहे हैं।
लोग शिंदे के बारे जानना चाहते है। खास कर पाकिस्तान में शिंदे को लेकर ज्यादा उत्सुकता है। उनके बारे में जाति, प्रॉपर्टी, पत्नी आदि जैसे टॉपिक सर्च किये जा रहे हैं। पाकिस्तान में 54 फीसदी लोगों द्वारा शिंदे के बारे में गूगल में सर्च करने की जानकारी मिली है। पाकिस्तान समेत सऊदी अरब, थाइलैंड, जापान, मलेशिया, बांग्लादेश, कनाडा और नेपाल जैसे देशों में शिंदे के बारे में लोग जानने के इच्छुक हैं।
दुनिया के इन देशों में एकनाथ शिंदे ने एक नाम बनाया है इन्होंने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, देवेन्द्र फडणवीस सहित बड़े नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद यह आलम भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के लिए था। नरेंद्र मोदी विश्व में अभी भी लोकप्रिय नेता हैं। लेकिन, एकनाथ शिंदे फिलहाल टॉप में ट्रेंड कर रहे हैं।
मलेशिया में 61 फीसदी लोगों ने शिंदे के बारे में सर्च किया है जबकि जापान में 59 फीसदी, सऊदी अरब में 57, कनाडा में 55, थायलैंड में 54, नेपाल में 51, और बांग्लादेश में 42 फीसदी लोगों ने गूगल में सर्च किया है। भारत में शिंदे की क्या प्रोफाइल है, क्या जाति है, वें रिक्शावाले से मंत्री कैसे बने, उन्होंने कैसे शिवसेना के 40 विधायकों को तोड़कर शिवसेना को खतरे में लाया, जैसे सवालों के जवाब ढूँढे जा रहे हैं।