सोमवार को Tesla के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है। ट्विटर 2013 से चल रही पब्लिक को अब एलन मस्क ने प्राइवेट करने की घोषणा कर दिया है। उन्होंने ट्विटर को फ्री स्पीच करने का निर्णय लिया है। एलन मस्क के हाथ में अब ट्विटर की बागडोर आने के बाद ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल की कुर्सी खतरे में आ गयी है।
रिसर्च फर्म इक्विलर के अनुसार, ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल को अगर 12 महीने के पहले इस पद से हटाया गया ,तो उन्हें 4.2 करोड़ डॉलर यानी 321 करोड़ रुपये मिलेंगे।आपको बता दे ,पराग अग्रवाल को CEO बने अभी 5 महीने ही हुए हैं। पिछले साल नवंबर 2021 में ही जैक डोर्सी के इस्तीफे के बाद पराग अग्रवाल को कंपनी का नया सीईओ बनाया गया था। Equilar के मुताबिक पराग की बेस सैलरी और बाकी इक्विटी अवॉर्ड्स के आधार पर यह आंकलन किया है।
एलन मस्क ने 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से ट्विटर को खरीदने की पेशकश की है।एलन मस्क इस समय आसमान की बुलंदियों को चूम रहे है। मस्क ने पहले ही बताया है कि उन्हें ट्विटर के प्रबंधन पर बिल्कुल भरोसा नहीं है। उनको नहीं लगता की प्रबंधन के रहते ट्विटर का कोई भविष्य हो पाएगा।
आपको बता दे ,पराग अग्रवाल पहले ट्विटर के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर थे,लेकिन पिछले साल नवंबर 2021 में ही उनको ट्विटर का CEO बनाया गया था। ट्विटर प्रॉक्सी के मुताबिक, साल 2021 के लिए उनका कुल कंपनसेशन 3.04 करोड़ डॉलर था, जिसमें ज्यादातर अवॉर्ड उनको स्टॉक अवॉर्ड के रूप में मिला था।
Tesla के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने ट्विटर को अपने नाम कर लिया है। ट्विटर के सीईओ ने एक बयान देते हुए कहा है कि ट्विटर का भविष्य अब अँधेरे में जाने की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने अपने कर्मचारियों से कहा है कि इसके अंधकार में जाने से भविष्य में खतरा हो सकता हैं।
एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद उनका पांच साल पुराना ट्वीट सामने आ रहा है। उन्होंने पांच साल पहले भी ट्विटर को खरीदने की बात कही है। एलन मस्क ने 21 दिसंबर, 2017 को ट्वीट करके यह पूछा था कि वो कितने में ट्विटर (Twitter) को खरीद सकते हैं। अब पांच साल बाद भी, एलन मस्क ने इसी समय से कुछ हफ्ते पहले, जब एलन मस्क ने यूजर्स से ट्विटर पर पूछा कि क्या उन्हें एक नई सोशल मीडिया कंपनी की शुरुआत करनी चाहिए तो उनके यूज़र्स ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा है कि आप ट्विटर प्लेटफॉर्म को ही खरीद लेना चाहिए।