विराट कोहली ने जब से टी 20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी है तब से लगातार रोहित शर्मा(Rohit Sharma) और विराट कोहली(Virat Kohli में आपसी अनबन की खबरें सामने आ रही थीं। ऐसा माना जा रहा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है। इन्ही खबरों के बीच भारत को इसी महीने दक्षिण अफ्रीकी दौरे (india tour of south africa) पर जाना है। बीसीसीआई (BCCI) द्वारा जब दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम की घोषणा की गई तो उसमें बताया गया कि रोहित शर्मा चोटिल हैं और वो टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। इस खबर के सामने आने के बाद विराट कोहली बनाम रोहित शर्मा के विवाद ने एक बार फिर तूल पकड़ा और सोशल मीडिया पर दोनों के समर्थकों के बीच जंग शूरू हो गई। रोहित बनाम विराट कोहली का मामला तब और गर्मा गया जब ऐसी खबरें सामने आना शुरू हो गईं कि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली एक दिवसीय सीरिज के उपलब्ध नहीं हैं इन्होंने ब्रेक
लिया है।
अब बात करते हैं कि कल क्या हुआ ? यानी बुधवार को जब विराट कोहली मीडिया से मुखातिफ हुए
बुधवार को दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उस प्रेस कॉन्फ्रेंस से उत्पन्न हो गया एक नया विवाद और वो नया विवाद है विराट कोहली बनाम सौरव गांगुली, जी हां बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली। चलिए अब सिलसिलेवार तरीके से बात करते हैं कि ऐसा क्या हुआ जिससे विराट बनाम रोहित का मामला विराट बनाम गांगुली हो गया।
दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली से उनके T 20 की कप्तानी छोड़ने और वनडे की कप्तानी लिए जाने साथ उनके और रोहित के बीच विवाद की खबरों को लेकर सवाल पूछे गए। विराट कोहली ने उन सवालों के क्या जवाब दिए और कैसे उत्पन्न हो गया विराट बनाम गांगुली का विवाद आइए आपको एक एक कर बताता हूं।
विराट कोहली से जब उनके T20 की कप्तानी छोड़ने के निर्णय पर सवाल पूछा गया तो विराट ने जवाब दिया कि उन्हें कप्तानी छोड़ने से किसी ने रोका नहीं था। विराट कोहली ने कहा कि ‘किए गए फैसले को लेकर जो बातचीत हो रही है वह गलत है। मैंने टी20 की कप्तानी छोड़ने से पहले बीसीसीआई को अपना विजन समझाया था। बीसीसीआई ने मेरे फैसले को तुरंत स्वीकार कर लिया। मेरी बात अच्छी तरह समझ में आ गई थी। एक बार भी ऐसा नहीं कहा गया था कि आपको टी20 कप्तानी नहीं छोड़नी चाहिए। इसके उलट बीसीसीआई ने इसे प्रगतिशील और सही दिशा में उठाया गया कदम बताया था। उस वक्त मैंने कहा था कि हां, मैं टेस्ट और वनडे में कप्तान बने रहना चाहता हूं’
This is getting serious between virat kohli and dada
Both have opposite words
Definitely not a good sign for indian cricket.#BCCI pic.twitter.com/9owZ3jnnBC— Frozen🥶 (@ein_scofield) December 15, 2021
अब वहां से उत्पन्न हो गया नया विवाद जी हां जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं विराट कोहली बनाम सौरव गांगुली … अब आप पूछेंगे वो कैसे ? वो तो ऐसे कि पिछले हफ्ते ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर विराट कोहली से टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ने का आग्रह किया था। लेकिन वर्कलोड के कारण उन्होंने ऐसा किया, जो कि ठीक था एक खिलाड़ी के तौर पर मैं समझ सकता हूं। वे एक शानदार और बड़े खिलाड़ी हैं। ऐसा लाजिमी है।’
अब यदि विराट कोहली के बयान को माना जाए तो उन्हें T20 की कप्तानी न छोड़ने के लिए किसी ने नहीं कहा जबकि इसके उलट बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कह रहें हैं कि उन्होंने व्यक्तिगत विराट कोहली से कप्तानी न छोड़ने का आग्रह किया था। अब दोनों के विवाद में कौन सही है कौन गलत है, हो सकता है आने वाले वक्त में तस्वीर साफ हो जाए।