लखनऊ: यादव परिवार (Yadav Family) की ‘बहू’ अपर्णा यादव (Aparna Yadav) भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गई है। बीजेपी को ज्वाइन करने के बाद अपर्णा यादव ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर गंभीर आरोप भी लगाए। अपर्णा के आरोपों पर अखिलेश यादव ने (Akhilesh Yadav Reply On Aparna Yadav) करारा जवाब दिया है। अखिलेश यादव से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस (Akhilesh Press Conference) में अपर्णा के बीजेपी (Aparna in BJP) में शामिल होने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं उन्हें (अपर्णा को) बधाई देना चाहता हूं। मैं खुश हूं कि समाजवादी पार्टी की विचारधारा फैल रही है। मुझे विश्वास है कि हमारी विचारधारा वहां (बीजेपी में) पहुंचेगी और लोकत्रंत को फैलाएगी।’
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा, ‘नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने अपर्णा को समझाने का हरसंभव प्रयास किया था। टिकट आंतरिक सर्वे और अन्य काफी बातों पर निर्भर करते हैं।’
क्या सपा ने टिकट देने से इनकार कर दिया था इसलिए अपर्णा ने पार्टी बदली? इस सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा” ”टिकट अभी पूरे नहीं बटे हैं. टिकट किसको मिलना है किसको नहीं मिलेगा यह क्षेत्र और जनता पर निर्भर करता है। आतंरिक सर्वे पर भी निर्भर करता है।” उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों को सपा टिकट नहीं दे पा रही है उन्हें बीजेपी टिकट दे रही है। अपर्णा यादव पर तंज कसते हुए अखिलेश ने आगे कहा कि उन्हें जानवरों की सेवा प्रिय है। आज यूपी में गायें भूखी हैं। गाय मां को जो भूखा रखता है उन्हें पाप होगा।
बता दें कि सपा के संरक्षक और वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बुधवार को दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी में शामिल हुईं। भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।