IPL 2022 का मेगा ऑक्शन काफी दिलचस्प रहा और उससे भी धमाकेदार आईपीएल के 15वें सीजन के होने की उम्मीद है। आईपीएल 2022 IPL फैंस के लिए मजेदार रहने वाला है। जहां एक तरफ आईपीएल में दो नई टीमें शामिल हुईं हैं तो वहीं मेगा ऑक्शन के बाद एक ही टीम में वर्षों से खेलने वाले खिलाड़ी धुर विरोधी और दुश्मन दोस्त बन गए हैं। IPL ऑक्शन में फैंस के हाथों निराशा भी लगी है। मिस्टर IPL कहे जाने वाले सुरेश रैना पर किसी भी टीम ने बोली नही लगाई और मिस्टर IPL इस सीजन में खेलते नहीं दिखेंगे। दर्शकों को अपने लंबे लंबे छक्कों से मनोरंजन देने वाले क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स भी अब आईपीएल में खेलते नहीं नजर आएंगे।
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन ने आईपीएल की तमाम जोड़ियों को तोड़ दिया है। अब वे जोड़ियां एक दूसरे के आमने सामने खेलती नजर आएंगी और कुछ खिलाड़ी आईपीएल में ही नहीं नजर आएंगे।
धोनी और रैना की जोड़ी
मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की दोस्ती से वाकिफ हैं। दोनों टीम इंडिया में भी साथ खेले हैं। आईपीएल में सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी 12 साल एक साथ खेलते दिखाई दिए हैं। आईपीएल के 15वें सीजन में मैदान पर केवल धोनी नजर आएंगे जबकि सुरेश रैना नहीं। ऑक्शन के दौरान सुरेश रैना को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। ऐसा पहली बार होगा जब मिस्टर आईपीएल के बिना ही IPL खेला जाएगा।
पांड्या ब्रदर्स की जोड़ी
आईपीएल में पांड्या ब्रदर्स की जोड़ी भी अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जानी जाती है। क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या दोनों अपने कैरियर की शुरुआत से ही मुंबई इंडियंस के लिए खेलते आए हैं। ऐसा पहली बार होगा जब पंड्या ब्रदर्स एक दूसरे के खिलाफ़ खेलते दिखेंगे। हार्दिक आईपीएल में शामिल हुई नई टीम गुजरात टाइटंस के कप्तान बने हुए हैं। वहीं, क्रूणाल को लखनऊ टीम ने 8.25 करोड़ में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया।
कोहली और एबी डिविलियर्स को विराट जोड़ी
मिस्टर 360 और विराट कोहली की जोड़ी भी अब आईपीएल में नजर नही आएगी। एबी डिविलियर्स ने आईपीएल के शुरू होने से पहले से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। आईपीएल में विराट और एबी डिविलियर्स ने तमाम बड़ी और मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। आईपीएल की सबसे बड़ी साझेदारी भी इन्हीं दोनों खिलाड़ियों के नाम है। विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने मिलकर 215 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
नहीं दिखेंगे यूनिवर्स बॉस
आईपीएल में यूनिवर्स बॉस यानी क्रिस गेल भी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। क्रिस गेल ने अब तक आईपीएल की कई टीमों के लिए खेला है। क्रिस गेल ने आईपीएल में 5 हजार रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक शामिल हैं।