IAS Tina Dabi Marriage: इंस्टाग्राम और फेसबुक पर चर्चित रहने वाली UPSC 2015 बैच की टॉपर IAS टीना डाबी ने अब खुद को सोशल मीडिया से दूर कर लिया है। पिछले दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर लगातार सुर्खियों में रही डाबी ने शनिवार को अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को बंद कर दिया। हालांकि टीना अभी भी ट्विटर पर हैं। टीना के साथ ही उनके मंगेतर IAS प्रदीप गवांडे ने भी सोशल मीडिया से दूरी करते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिया है। इंस्टाग्राम पर टीना डाबी के 1.5 मिलियन फॉलोअर्स थे। इतने ही लोग उनके फेसबुक पेज से जुड़े हुए थे। हाल ही में डाबी ने IAS प्रदीप गवांडे के साथ मंगनी की बात शेयर की थी। उन्होंने खुद दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिस पर 1 मिलियन से ज्यादा लाइक मिले थे।
दरअसल, IAS प्रदीप गवांडे से शादी की खबर वायरल होने के बाद उनके इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर कई लोग बधाई दे रहे थे, तो वहीं, कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे थे। अकाउंट को बंद करने के पीछे का कारण उन दोनों का सोशल मीडिया पर ट्रोल होना ही माना जा रहा है। डाबी से शादी करने की खबरों के बाद सुर्खियों में आए IAS गवांडे के भी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स रातों-रात बढ़ गए थे। 24 घंटे के अंदर फॉलोअर्स की संख्या 3 हजार से बढ़कर 28 हजार से ऊपर तक पहुंच गई थी। उन्होंने भी अपने अकाउंट को बंद कर दिया है।
बता दें कि IAS टीना डाबी ने 2015 में UPSC की परीक्षा में टॉप किया था, जिसके बाद से वह काफी प्रसिद्ध हो गईं। IAS टीना डाबी की यह दूसरी शादी है उनकी पहली शादी अतहर आमिर खान से हुई थी। शादी के 2 साल बाद आपसी सहमति से दोनों ने तलाक ले लिया था।
वहीं IAS प्रदीप गवांडे की यह पहली शादी है। प्रदीप टीना से 13 साल बड़े हैं। टीना ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लव स्टोरी सुनाते हुए बताया था कि पहली बार उनकी मुलाकात कोरोना काल के दौरान हुई और फिर दोनों में दोस्ती हुई। उस वक्त दोनों राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग में एक साथ काम कर रहे थे। टीना और प्रदीप दोनों ही राजस्थान कैडर के आईएएस हैं। जिसके बाद अब टीना प्रदीप संग शादी रचाने जा रही हैं। टीना और प्रदीप की शादी 20 अप्रैल को होनी है और वेडिंग रिसेप्शन 22 अप्रैल को होगा।