ईवोट टीवी नेटवर्क : Twitter के नए CEO बने पराग अग्रवाल का भारत की मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल के साथ नया कनेक्शन सामने आया है, जिसे लेकर खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) ने आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) से इंजिनियरिंग की और वर्ष 2011 से ट्विटर में कार्यरत है। बता दें कि पराग अग्रवाल 2017 से ट्विटर में सीटीओ के पद पर तैनात थे और यहीं से इनके विकास की यात्रा शुरू हुई है।
लेकिन क्या आपको पता है पराग अग्रवाल और सिंगर श्रेया घोषाल दोनों बचपन के दोस्त है। इसकी पुष्टि श्रेया घोषाल के कुछ साल पुराने ट्वीट्स से हुई है। जिसमें एक फोटो में श्रेया और पराग साथ दिख रहे हैं। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। आपको बता दें कि पराग अग्रवाल खाने और घूमने का बहुत शौक रखते है।
सालों पुराना ट्वीट हो रहा है वायरल
श्रेया घोषाल का 11 साल पुराना एक ट्वीट खूब वायरल हो रहा है, जिसमें श्रेया ने अपने बचपन के साथी पराग अग्रवाल के बारे में बताया था। यही नहीं, पराग अग्रवाल, श्रेया की प्री-वेडिंग समारोह में भी शामिल हुए थे, जिसकी तस्वीर भी अब खूब चर्चा में है। श्रेया ने ट्वीट किया था, ‘एक और बचपन का दोस्त मिला पराग अग्रवाल। फूडी और ट्रैवलर है। स्टेनफॉर्ड का स्कॉलर है। कल उसका बर्थडे था, प्लीज उसे विश करें।’
इसी तरह के कुछ और ट्वीट्स भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें श्रेया घोषाल और पराग की बातचीत के साथ-साथ तस्वीरें भी इंटरनेट पर खूब छाई हुई हैं। हाल ही जब पराग अग्रवाल ने ट्विटर के नए सीईओ बनने पर सोशल मीडिया पर न्यूज शेयर की तो श्रेया घोषाल ने उन्हें बधाई दी। श्रेया घोषाल ने पराग की सफलता पर गर्व महसूस करते हुए लिखा कि वह इसका जश्न मनाएंगी।
पराग की पढ़ाई कुछ इस तरह रही है
पराग अग्रवाल ने आईआईटी बॉम्बे से इंजिनियरिंग की पढ़ाई की और साथ ही स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस में डॉक्टरेट भी किया। स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान पराग अग्रवाल ने माइक्रोसॉफ्ट, याहू और एटीएंडटी जैसी दिग्गज कंपनियों में इंटर्नशिप भी किया था।