ICC T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों भारत को करारी हार मिलने के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर ख़राब प्रदर्शन और उनके धर्म के चलते टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ट्रोल किया जा रहा था। जिसको लेकर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की प्रतिकिया सामने आयी है। विराट ने कहा है कि ये काफी परेशान करने वाली बात है कि आज कल के समय में एक इंसान इस हद तक गिर सकता है कि किसी को उसके धर्म को लेकर निशाना बनाए
पाकिस्तान से मुकाबला हारकर टीम इंडिया रविवार को न्यूजीलैंड के साथ मुकाबला खेलेगी। मैच से पहले शनिवार को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने शमी को निशाना बनाने वाले ऑनलाइन ट्रोलर्स को आड़े हाथों लिया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने सवाल पूछा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच हारने के बाद मोहम्मद शमी को निशाना बनाया गया इसपर वो क्या कहना चाहते हैं ? सवाल के जवाब में विराट कोहली ने कहा, “ये अच्छी बात है कि हम (टीम इंडिया) असली मैदान पर खेलते हैं न कि कुछ औंछे लोगों की तरह सोशल मीडिया पर, ये काफी परेशान करने वाली बात है कि आज कल के समय में एक इंसान इस हद तक गिर सकता है कि किसी को उसके धर्म को लेकर निशाना बनाए। सोशल मीडिया पर लोगों का मजाक उड़ाना उनकी बेइज्जती करना ये सब निंदनीय है। ” विराट कोहली ने आगे कहा, “लोग ये नहीं समझते कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलना क्या होता है हम लोगों के आगे-पीछे उन्हें ये समझाने के लिए नहीं घूम सकते।”
विराट कोहली ने कहा, “अगर लोगों को लगता है कि भारतीय टीम नहीं हार सकती तो हम उन्हें ये नहीं समझा सकते। हमे पता है कि हम एक टीम हैं और हमे कैसे एक दूसरे का साथ देना है कैसे एक दूसरे का सहारा बनना है। हम ये स्पोर्ट खल रहे हैं इसलिए हमे पता है कि ये किस तरफ जाता है और इसकी सफाई हम नहीं दे सकते। “
बता दें टीम इंडिया और न्यूजीलैंड रविवार को शाम 7:30 बजे दुबई के मैदान पर आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें अपना-अपना पहला मुकाबला हार कर मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेंगी। दोनों ही टीमें पाकिस्तान से अपना पहला मुकाबला हार कर आ रहीं हैं। वहीं अंकतालिका की बात की जाए तो सुपर 12 के ग्रुप 2 में भारत छठे स्थान पर जबकि न्यूजीलैंड पांचवे स्थान पर है। वहीं पाकिस्तान 6 अंकों के शीर्ष स्थान पर बरकरार है।