Bihar/Siwan: बिहार के सिवान से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. सिवान के सदर अस्पताल में गुरुवार को एक महिला ने एक साथ पांच बच्चों का जन्म दिया. जन्म लेने वाले बच्चों में तीन लड़कियां और दो लड़के हैं. डॉक्टरों के अनुसार एक बेटी का वजन 1.1 किलोग्राम और बाकी बच्चों का वजन 1-1 किलोग्राम है. फिलहाल, पांचों बच्चे स्वस्थ हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
सिवान के इस्माईल शहीद तकिया के रहने वाले मो झूना की पत्नी फूलजहां खातून ने एक साथ 5 बच्चों को जन्म दिया है. सिवान के सदर अस्पताल में इस तरह का यह पहला मामला है. मामले की जानकारी मिलने के बाद बच्चों को देखने के लिए अस्पताल में लोगों का हुजूम लग गया है. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चों का वजन कम है. उन्हें विशेष देखभाल के लिए एनआईसीयू वार्ड में रखा गया है. लेकिन बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं और बच्चों की मां फूलजहां भी बिलकुल स्वस्थ है.
पहले से है 1 बच्ची
झूना और फूलजहां को पहले से 4 साल की एक बेटी है. जिसके बाद एक बेटे की चाहत थी. गुरुवार को सदर अस्पताल की डॉ रीता सिन्हा ने ऑपरेशन किया. जहां महिला ने 5 बच्चों को जन्म दिया. इसमें दो लड़के और तीन लड़कियां है. झूना का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है. वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. बच्चों के जन्म के बाद परिवार में काफी जश्न का माहौल है. लोग इसे उपरवाले की रहमत बता रहे हैं.
तेलंगाना में भी महिला ने चार बच्चों को दिया जन्म
यह एक से ज्यादा बच्चों को एक साथ जन्म देने का कोई पहला मामला नहीं है. बीते दिनों तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया. महिला की उम्र 27 साल है. ये वाकई एक चौंकाने वाली खबर है. महिला की डिलीवरी कराने वाले डॉक्टर का कहना है कि महिला ने एक लड़का और तीन लड़कियों को जन्म दिया है और नवजात का वजन एक किलोग्राम से ज्यादा है.