लगातार दिलचस्प होती जा रही यूपी की राजनीतिक महाभारत में एक बड़ा ट्विस्ट आ गया है। यहां ऐसे वक्त में जब लगातार नेता दल बदल कर रहे हैं और हाल में ही अच्छे खासे नेता बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए हैं, ऐसे में एक बार फिर समाजवादी पार्टी के लिए बड़ी खबर है कि समाजवादी पार्टी के बड़े नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को कोर्ट से सभी मामलों में जमानत मिल गई है। कल ही उन्हें सीतापुर जेल से रिहा किया गया। आपको बता दें अब्दुल्ला आज़म पिछले 23 महीनों से जेल में बंद थे। उन्हें सभी 43 मामलों में जमानत दे दी गई है। उन्हें दो-दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में जेल भेजा गया था। अब्दुल्ला आजम पर आरोप था कि उन्होंने तयशुदा 26 साल की उम्र से पहले ही चुनाव लड़ा और इसके लिए उन्होंने फर्जी सर्टिफिकेट का सहारा लिया था। अब्दुल्ला आजम ने जेल से बाहर आने के बाद अपना शक्ति प्रदर्शन किया और कहा जा रहा है कि जेल से वह करीब 200 SUVs के काफिलों के साथ बाहर निकले हैं।
जेल से बाहर आते ही अब्दुल्लाह आजम ने कहा मैं चुनाव लड़ूंगा भी और जीतूंगा भी। इतना ही नहीं उन्होंने अपने पिता को मारे जाने का भी अंदेशा जताया और कहा एक निर्दोष और बीमार आदमी के साथ लगातार बुरा व्यवहार किया जा रहा है।
अब्दुल्ला आजम ने यूपी चुनावों को लेकर काफी कॉन्फिडेंस जताया और कहा इस बार अखिलेश यादव एक बार फिर जीतने जा रहे हैं। अब्दुल्ला आजम ने अखिलेश यादव के दो सौ परसेंट जीतने का दावा भी किया। क्या कुछ कहा अब्दुल्ला आजम ने, आइये आपको सुनवाते हैं
तो देखा आपने किस तरह से ये पूरा राजनीतिक घटनाक्रम हुआ है, उसके बाद ये माना जा रहा है कि इससे रामपुर और आस-पास की सीटों पर प्रभाव पड़ सकता है।