प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवम्बर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) का उद्घाटन कर एक्सप्रेसवे को प्रदेश वासियों को सौपेंगे। एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से पहले ही चुनावी राजनीति में गर्माहट आ गयी है। बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का श्रेय लेने के लिए आमने सामने आ गयीं है।
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सूबे पूर्व मुख्यमंत्री खिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार (Yogi Government) पर आरोप लगते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) को समाजवादी पार्टी की सरकार की योगदान बताया। सोमवार को अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे सपा की देन है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ सपा के कामों का उद्घाटन का उद्घाटन और शिलान्यास का शिलान्यास कर रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि 16 नवंबर को होने वाला उद्घाटन सपा के कामों की नक़ल है, क्योंकि पांच साल पहले उनकी सरकार ने आगरा एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमान उतार कर दिखा दिया था
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, , “समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ जितने ज़िलों से होकर गुजर रहा है, उस हर ज़िले में 16 नवंबर को समाजवादी पार्टी की ज़िला कमेटी समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ पर पुष्प वर्षा करके, अपने इस जनहितकारी काम का सांकेतिक उद्घाटन करेगी।”
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से अच्छा है आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे
इससे पहले भी आम्बेडकर नगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था। तब अखिलेश ने कहा था, सुनने में आ रहा है पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन होने जा रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सड़क आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के आस-पास भी नहीं है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अगर गाड़ी में पानी का ग्लास भी रख दोगे, चाय भी रख दोगे तो नहीं गिरेगा। बाबा ने जो सड़क बना दी है, अगर गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी तो कमर दर्द और पेट दर्द हो जाएगा। अगर गाड़ी में चाय-पानी रख दिया तो कपड़े खराब हो जाएंगे और दोबारा नहीं पहन पाओगे।