मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव भले ही बीजेपी में शामिल हो गईं हों लेकिन उनके बीजेपी में शामिल होते ही उनसे जुड़ी तमाम बातें अब निकल-निकल कर सामने आ रहीं हैं। वह दौर भी याद किया जा रहा है जब पीएम मोदी ने 5 करोड रुपए की गाड़ी खरीदने वाले मुलायम के बेटे और अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव पर निशाना साधा था। पीएम मोदी ने कहा था मेरे पास कोई भी कार नहीं है। जब से प्रधानमंत्री बना हूं, तब से सरकारी गाड़ी से काम चल जाता है। अगर समाजवादियों के घर में गिनी जाएं तो कम से कम 200 कारें होंगी। आपको बता दें यह बात तभी उठी थी, जब उन दिनों प्रतीक यादव ने 5 करोड रुपए कीमत की लंबोर्गिनी कार खरीदी थी और उसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी।
ये भी पढें: UP Election 2022: Mulayam की बहू Aparna Bisht Yadav और Prateek Yadav की अनसुनी Love Story
हालांकि अब भाजपा में शामिल हो चुकी और प्रधानमंत्री के गुण गाते नहीं अघा रहीं अपर्णा यादव ने यह भी कहा था कि यह सब बेकार की बातें हैं और यह मुद्दों से भटकाने की साजिश है। प्रतीक यादव ने भी कहा था कि अगर मैं घर या जमीन खरीदता तो इतना हो हल्ला नहीं होता लेकिन मैंने गाड़ी खरीद ली है इसलिए इस पर राजनीति की जा रही है। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि 5 करोड रुपए की गाड़ी से चलने वाले मुलायम के बेटे प्रतीक यादव की लाइफस्टाइल किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। उन्हें अक्सर फिटनेस मैगज़ीनों में छपी उनकी फोटो शेयर करते देखा जा सकता है। प्रतीक यादव अक्सर अपने आलीशान जगहों पर छुट्टियां बिताते हुए अपने फोटो शेयर करते हैं। कभी स्विमिंग पूल के भी फोटो शेयर करते हैं तो कभी का कारों के साथ अपने फोटो शेयर करते हैं।
वह अक्सर अपने विदेशी मित्रों के साथ भी तस्वीरें साझा करते रहते हैं। यह जानना काफी दिलचस्प है कि प्रतीक यादव और अखिलेश यादव के बीच मुलायम की संपत्ति का आधा-आधा बंटवारा हो चुका है। यह उस दौर की बात है जब मुलायम ने दूसरी शादी कर ली थी। बताते चलें कि प्रतीक यादव मुलायम की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के पति के बेटे हैं। मुलायम की दूसरी शादी के बाद यादव कुनबे में तनातनी लगातार बढ़ने लगी थी। अखिलेश यादव मुलायम की हर बात अनसुनी करने लगे थे। तभी अमर सिंह ने ये सुलह करवाई। समझौता हुआ कि मुलायम की राजनीतिक विरासत के वारिस अखिलेश यादव होंगे वहीँ संपत्ति का बंटवारा दोनों के बीच आधा-आधा होगा।
प्रतीक यादव अक्सर अपने दोस्तों वालीवुड सितारों के साथ भी तस्वीरें डालते रहते हैं हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड स्टार विद्युत जामवाल के साथ भी फोटो शेयर की थी।
2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने चुनाव आयोग को एक एफिडेविट दिया था जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति 20 करोड़ के करीब बताई थी। इसमें उनकी पत्नी की भी संपत्ति शामिल थी। आपको बताते चलें मुलायम सिंह यादव ने 2003 में साधना गुप्ता से दूसरी शादी की थी। साधना गुप्ता उम्र में मुलायम सिंह यादव से 20 साल छोटी हैं। साधना गुप्ता की पहली शादी फर्रुखाबाद के रहने वाले चंद्र प्रकाश गुप्ता के साथ हुई थी। साल 1987 में उन्होंने बेटे प्रतीक यादव को जन्म दिया। मुलायम सिंह यादव से शादी के बाद मुलायम ने प्रतीक को अपना नाम दिया और प्रतीक यादव बन गए, कहते हैं इसके बाद से ही उनकी राजनीतिक हैसियत भी बढ़ने लगी थी।