उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी रण में उतरे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा सम्बोधन के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में मुसलमानों का हाल शादी में आये बैंड बाजा वालों जैसी है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार करने के लिए कानपुर में एक रैली को सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में ओवैसी उत्तर प्रदेश के राजनीतिक दलों पर जमकर बरसे।
मुस्लिमों की स्थिति बैंड-बाजा पार्टी जैसी
कानपुर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि मुसलमानों की हालत बारात के ‘बैंड बाजा पार्टी’ जैसी हो गई है, जहां उन्हें पहले संगीत बजाने के लिए कहा जाता है फिर शादी के स्थल पर पहुंचने पर उन्हें बाहर खड़ा रहने के लिए कह दिया जाता है।
The condition of Muslims has become like a ‘band baja party’ in a marriage procession where they (Muslims) are first asked to play music, but are made to stand outside on reaching the wedding venue: AIMIM president Asaduddin Owaisi in Kanpur (26.09) pic.twitter.com/nY61BBX7gH— ANI UP (@ANINewsUP) September 27, 2021
एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, अब मुसलमान वाद्य यंत्र नहीं बजाएंगे। हर जाति का भी एक नेता होता है, लेकिन मुसलमानों के पास कोई नेता नही है. यूपी में 19 फीसदी मुस्लिम आबादी है, लेकिन एक भी नेता नहीं हैं ।
"Now Muslims will not play the instrument. Even every caste has a leader, but Muslims have no leader. There is 19% Muslim population in UP but there is not a single leader," AIMIM president Asaduddin Owaisi added.— ANI UP (@ANINewsUP) September 27, 2021
जनसभा में सम्बोधन के दौरान ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 19% मुसलमान हैं। उत्तर प्रदेश की जेल में 27% कैदी मुसलमान हैं। यह भारत सरकार का डाटा है।
19% मुसलमान है उत्तर प्रदेश में। उत्तर प्रदेश की जेल में 27% कैदी मुसलमान है। यह भारत सरकार का डाटा है: कानपुर में जनसभा को संबोधित करने के दौरान AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, उत्तर प्रदेश (26.0921) pic.twitter.com/J5RUexEjTI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2021
ओवैसी ने अपने सम्बोधन के दौरान जनता को यह समझाने की कोशिश की, कि उनके चुनाव लड़ने से कहीं भी भाजपा की सरकार नहीं बनती। कोलकाता, महाराष्ट्र और झारखंड समेत अनेक राज्यों के नाम गिनवाए और कहा कि वहां हम चुनाव लड़े थे लेकिन भाजपा की सरकार नहीं बनी।
गौरतलब है कि AIMIM ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। हालांकि ओवैसी की पार्टी ने 2017 में भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें AIMIM ने 38 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन उसे एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई थी। पिछले साल हुए बिहार विधानसभा चुनाव में उसे पांच सीटों पर जीत हासिल हुई थी।