जो डलहौज़ी न कर पाया वो ये हुक्काम कर देंगे
कमीशन दो तो हिंदुस्तान को नीलाम कर देंगे।।
अदम गोंडवी की ये लाइनें आपको भी आगे की खबर देखते-देखते सच लगने लगेंगी।
कड़ाके की ठंड में जबरदस्त सियासी गहमागहमी के बीच पल-पल बदलती यूपी की सियासत में एक जबरदस्त भूचाल आ गया है। जहां पिछले दिनों लगातार ओबीसी समाज के विधायक और मंत्री पार्टी छोड़कर सपा में शामिल हो रहे थे। वहीं अब अचानक सपा खेमे में भी खलबली मचती दिखाई दे रही है। जी हां, समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने वाली आरएलडी यानि राष्ट्रीय लोक दल का एक ऐसा प्रकरण सामने आ गया है,जिसने पूरे उत्तर प्रदेश के सियासी माहौल में गर्मी ला दी है। इस सर्द मौसम में जहां सियासी पारा लगातार हाई हो रहा है, वही एक वायरल ऑडियो क्लिप ने खलबली मचा के रख दी है।
ये भी पढें: इमरान मसूद छोड़ेंगे कांग्रेस, जल्द ज्वाइन करेंगे RLD
यह वायरल ऑडियो क्लिप आरएलडी-आगरा की जिला अध्यक्ष का बताया जा रहा है। इसके सच होने का दावा किया है आगरा के एक्स एमएलए कालीचरण सुमन ने। कालीचरण का कहना है कि वह लंबे समय से अम्बेडकरवादी और समाजवादी मूल्यों की राजनीति कर रहे हैं। इस बार वह आरएलडी से टिकट मांग रहे थे। ऐसे में टिकट के लिए आरएलडी आगरा की चीफ कुसुम चाहर ने उनके सामने 20 लाख रुपए की डिमांड रख दी। उन्होंने कहा अगर आप 20 लाख का इंतजाम करें तो मैं आपका नाम आगे बढ़ा सकती हूं। इस वायरल ऑडियो में यह दावा किया जा रहा है कि कुसुम चाहर ने कहा कि यह चौधरी चरण सिंह वाली आरएलडी नहीं है। अब माहौल बदल चुका है, इसलिए थोड़ा बहुत तो चलता है।
उन्होंने यह भी कहा हम सत्ता में नहीं है, हम विपक्ष में हैं इसलिए इतना तो चलेगा ही। हालांकि ऑडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के तमाम लोग सपा और आरएलडी गठबंधन को मौकापरस्त गठबंधन की संज्ञा दे रहे हैं। पूरे मामले पर खुद की आवाज में ऑडियो में होने का दावा किये जाने पर कुसुम चाहर का कहना है कि ये उनकी आवाज से मिलती जुलती आवाज वाली किसी महिला की आवाज है और उन्होंने इस तरह की डिमांड किसी के सामने नहीं रखी है। हालांकि पूरे मामले को विस्तार से बताते हुए कालीचरण सुमन का कहना है उन्हें 9 जनवरी के दिन आरएलडी जिलाध्यक्ष ने अपने घर पर बुलाया था।
आरएलडी जिला अध्यक्ष लंबे समय से टिकट के बारे में बजट की मांग करती रहीं थी औरहीं थीं। अब जाकर उन्होंने अपना असली रेट बता दिया। यह ऑडियो कुल 34 मिनट और 26 सेकंड का बताया जा रहा है। कालीचरन सुमन ने चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कुसुम चाहर ने प्रधान और ब्लाक प्रमुख के सामने मुझसे 20 लाख रुपए की डिमांड की। इस पर जब कालीचरन सुमन ने कहा कि अगर रुपए देकर टिकट मिलेगी तो मैं चुनाव नहीं लडूंगा। तभी उधर से जवाब आया कि अब यह चौधरी चरण सिंह वाली आरएलडी नहीं रही। पूर्व विधायक कालीचरण सुमन का कहना है कि उन्होंने यह का ऑडियो खुद रिकॉर्ड किया है और वह इसकी शिकायत राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी से करने जा रहे हैं।