Congress:- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने महंगाई, अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा है। रॉबर्ड वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट के जरिये मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने लिखा, ”जनता से सरकार है, सरकार से जनता नहीं।” कांग्रेस महंगाई के खिलाफ आज देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है।
राबर्ट वाड्रा ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, ”जनता की आवाज को दबाने के लिए बढ़ती महंगाई और खाने के ऊपर जीएसटी लगाने से सरकार के ऊपर उठने वाले सवाल खत्म नहीं होंगे। गिरती अर्थव्यवस्था और लगातार बढ़ती बेरोजगारी को दूर करने के लिए आखिर सरकार क्या कर रही है, हमें ये सवाल भी सरकार से पूछना चाहिए? जनता से किये हुए वादे आप भूल सकते हैं, मगर जनता नहीं। जनता की आवाज को न तो दबाया जा सकता है, न ही उसे नजरअंदाज किया जा सकता है क्योंकि जनता से सरकार है, सरकार से जनता नहीं।’
‘वाड्रा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और अक्सर मोदी सरकार उनके निशाने पर रहती है। 31 जुलाई की एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, ”जो सही है उसके लिए खड़े हो जाओ और अपनी पूरी ताकत से लड़ो, भले ही आप अकेले खड़े हों, किसी भी डर से बेखबर, आपके साथ कई लोग जुड़ेंगे जो आप पर और आपकी ताकत पर विश्वास करेंगे।” वहीं, 27 जुलाई को उन्होंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के साथ वाली खुद की एक तस्वीर वाला पोस्टर पोस्ट किया, जिसमें लिखा, ”हम झुकेंगे नहीं, हम रुकेंगे नहीं क्योंकि देशवासियों का प्यार हमारे साथ है। इसी पोस्ट में उन्होंने लिखा, ”हम लोगों के मुद्दों को उठाना कभी बंद नहीं करेंगे, उनके अधिकारों के लिए बिना शर्त लड़ेंगे और लोगों के लिए मजबूत रहेंगे, चाहे हम पर कोई भी दबाव डाला जाए।”
बता दें कि राहुल और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर है और आज पार्टी महंगाई के मुद्दे पर देशभर में प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस ने आज इस मुद्दे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बुलाई थी, जिसमें वायनाड सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तीखे शाब्दिक प्रहार किए। उन्होंने पीएम मोदी की तुलना तानाशाह हिटलर तक से की।