कॉमेडियन कुणाल कामरा और मुन्नवर फारूखी के बंगलौर में किये जाने वाले कार्यक्रमों को अनुमति न मिलने के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह सिंह ने दोनों कलाकारों को अपने यहां कॉमेडी शो करने का निमंत्रण दिया है। दिग्विजय सिंह ने कहा मेरे ऊपर कॉमेडी करिए सारी जिम्मेदारी मेरी होगी।
लगातार धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप झेलने वाले दोनो हास्य कलाकारों को दिग्विजय सिंह ने सोमवार को ट्वीट के माध्यम से उन्हें उनके यहां कार्यक्रम करने के लिए आमंत्रित किया गया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “मैं कुणाल तुम्हारे और मुन्नवर के लिए भोपाल में शो आयोजित करता हूँ। सारी ज़िम्मेदारी मेरी होगी। शर्त एक होगी, कॉमेडी का सब्जेक्ट केवल दिग्विजय सिंह होगा। इसमें तो संघियों को एतराज़ नहीं होना चाहिए!! आओ डरो मत!! अपनी सुविधानुसार तारीख़ व समय दो। तुम्हारी सभी शर्तें मंज़ूर हैं।”
मैं कुणाल तुम्हारे और मुन्नवर के लिए भोपाल में शो आयोजित करता हूँ। सारी ज़िम्मेदारी मेरी होगी।
शर्त एक होगी, कॉमेडी का सब्जेक्ट केवल दिग्विजय सिंह होगा।
इसमें तो संघियों को एतराज़ नहीं होना चाहिए!! आओ डरो मत!!
अपनी सुविधानुसार तारीख़ व समय दो।
तुम्हारी सभी शर्तें मंज़ूर हैं। https://t.co/PRrvY0zupm— digvijaya singh (@digvijaya_28) December 13, 2021
बीजेपी नेता ने दर्ज कराई थी शिकायत
इसी वर्ष जनवरी में हास्य कलाकार मुन्नवर फारूखी पर बीजेपी के एक नेता ने शिकायत दर्ज करवाई थी। बीजेपी नेता ने मुन्नवर फारूखी पर हिंदू धर्म और हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया था। हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मुन्नवर फारूखी एक महीने इन्दौर की जेल में रहे थे।
गौरतलब है हाल में ही कॉमेडियन मुन्नवर फारूखी ने कॉमेडी छोड़ दी थी। तब उन्होने ट्वीट कर इस बात की जानकारी की दी थी। दरअसल बीते 28 नवंबर को बेंगलुरु के गुड शेफर्ड ऑडिटोरियम में उनका शो ‘डोंगरी टू नोव्हेयर’ होने वाला था, हालांकि ये पुलिस के हस्तक्षेप के बाद कैंसिल हो गया था। जिसके बाद मुन्नवर ने दुःखी होकर सोशल मीडिया से पर लिखा था, “नफरत जीत गई, आर्टिस्ट हार गया। मेरा काम हो गया। अलविदा।”