उत्तर प्रदेश के किसान खाद न मिलने से परेशान हैं. खाद की कालाबाजारी जारी है. कई जिलों में खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है. खाद न मिलने की वजह से सूबे के अन्नदाता काफी परेशान हैं और हालात यह है कि कई कई दिनों तक लाइन में लगने के बाद भी किसानों को जरूरत के मुताबिक खाद मुहैया नहीं हो पा रही है. हाल ही में बुंदेलखंड के ललितपुर में खाद के लिए लाइन में लगे एक किसान की मौत भी हो चुकी है और किसान की इस मौत के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर से गहमागहमी का दौर है.कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ललितपुर जाकर मृतक किसान के परिजनों से मुलाकात भी की है.
दूसरी तरफ कृषि कानून को लेकर पिछले कई महीनों से किसानों का आंदोलन चल रहा है. ऐसे में भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के साथ ही उनके खुशहाली की बात कर रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऑडियो खूब तेजी से वायरल हो रही है. यह ऑडियो चरखारी से BJP विधायक बृजभूषण राजपूत और महोबा के ADM का बताया बताया जा रहा है. इस बातचीत के दौरान ADM भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत को किसी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. इसपर भाजपा विधायक कहते हैं कि मेरे यहां किसान खाद के लिए परेशान हैं और मैं दीपोत्सव मनाऊं, मैं ये नहीं कर पाऊंगा.
यूपी: BJP विधायक और ADM के बीच बातचीत का ऑडियो pic.twitter.com/df4cGUEz1O
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) October 29, 2021
इतना ही नहीं, बृजभूषण राजपूत ने जिले में खाद के संकट को दूर कराने के लिए मुख्य मंत्री को पत्र भेजा है. मुख्य सचिव के माध्यम से दिए पत्र में जिले के किसानों की समस्याओं को इंगित किया है. इस समय रवि की फसलों की बुवाई चल रही है। डीएपी खाद के अभाव में किसान सहकारी समितियों के सामने खाद की बोरी पाने के लिए ताक लगाए बैठे रहते हैं। विधायक ने भेजे पत्र में कहा है कि बुंदेलखंड के महोबा जनपद में आधे से अधिक किसानों के खेतों में फसल की बुवाई खाद के अभाव में प्रभावित हो रही है। जनपद की कई सहकारी समितियों में डीएपी खाद की काला बाजारी चल रही है। खाद की प्राइवेट दुकानों में अधिक दामों में खाद बेची जा रही है।