बीजेपी के दलित सांसद कमलेश पासवान लगातार मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। लोकसभा में राहुल गांधी के बयान पर एक जवाब देने के बाद वह अचानक से पॉपुलर हो गए हैं। लेकिन क्या है आखिर पूरा माजरा? क्यों कमलेश पासवान ने याद दिला दी थी राहुल गांधी को उनकी औकात? आखिर पूरा मामला क्या है? आइए आपको विस्तार से बताते हैं। असल में राहुल गांधी संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोल रहे थे। राहुल गांधी ने कहा कि कमलेश पासवान एक अच्छे नेता हैं। उन्हें दलितों के इतिहास का अच्छा ज्ञान है। वह जानते हैं कि आखिर 3000 साल तक दलितों को किसने दबा कर रखा। लेकिन बस एक ही कमी है कि वह गलत पार्टी में हैं।
ये भी पढें: UP Election 2022: इन दो औरतों के बीच ‘फंसे’ Kunda King Raja Bhaiya, गंवा चुके हैं Pratapgarh लोकसभा सीट
पूरे मामले में अब ट्विस्ट ये है कि चूंकि राहुल गांधी ने कमलेश पासवान की तारीफ की थी इसलिए वह मान कर चल रहे होंगे कि कमलेश पासवान बदले में धन्यवाद जैसी कोई फॉर्मल बात कहेंगे। लेकिन गोरखपुर की बांसगांव सीट से लगातार तीन बार के सांसद कमलेश पासवान ने राहुल गांधी को चौकाते हुए ऐसा जवाब दिया कि उन्होंने उनकी औकात याद दिला दी। इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस को भी जमकर कोसा।
ज्यों ही राहुल गांधी का भाषण खत्म हुआ, कमलेश पासवान खड़े हुए और उन्होंने राहुल गांधी को जवाब देना शुरू किया। पासवान बोले राहुल भाई ने अपने भाषण में मेरा नाम लिया है और बोले हैं कि मैं गलत पार्टी में हूं। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आपकी दादी, आपके पिता और आपकी पार्टी की जो नीतियां रहीं हैं उसने हमारे समाज में फूट डालने का काम किया है। आप लोगों ने फूट डालो और राज करो की पॉलिसी को फॉलो किया है। इसीलिए आपकी पार्टी का यह हाल हो गया है कि मेरे जैसे छोटे से सांसद को पकड़ना पड़ रहा है। कहां बांसगांव और कहां राहुल गांधी!
लेकिन आपको फिर भी मेरी बात करनी पड़ रही है। कमलेश पासवान ने कहा मैं लगातार तीन बार से सांसद हूं, दो बार विधायक रह चुका हूं। इससे ज्यादा और मुझे क्या चाहिए! राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कमलेश पासवान ने यह भी कहा कि मेरे पिता की भी हत्या की गई थी। मेरे पिता को एक रैली में ही मारा गया था। कमलेश पासवान ने सबसे बड़ा तंज करते हुए कहा कि मैं हैसियत शब्द का इस्तेमाल तो नहीं करूंगा क्योंकि वह असंसदीय हो जाएगा। लेकिन मैं यह जरूर कहूंगा कि इनके बस की बात नहीं है कि मुझे अपनी पार्टी में शामिल कर सकें और मुझे खुश कर सकें। लेकिन पासवान ने और क्या कुछ कहा, आप खुद ही सुन लीजिए। आखिर क्या कुछ कहा कमलेश पासवान ने और किस तरह से उन्होंने राहुल गांधी पर किया पलटवार।