गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दिया इस्तीफा, मीडिया के सामने रखेंगे बात CM Vijay Rupani Resign : गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके पहले ही मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है. रुपाणी के इस्तीफे ने गुजरात में सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है. उनके उत्तारिधाकारी को लेकर भी अटकलें बढ़ने लगी हैं.
Gujarat CM Vijay Rupani Resigns : गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शनिवार को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया. खबरों के मुताबिक, रूपाणी दोपहर में करीब 3 बजे राजभवन राज्यपाल से मिलने पहुंचे और उसके बाद उनके इस्तीफे की खबरें बाहर आईं. संभावना जताई जा रही है कि रूपाणी अचानक ही त्यागपत्र देने को लेकर मीडिया के सामने अपनी बात रखेंगे. गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) होने हैं और इसके पहले ही उन्होंने पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है. रुपाणी के इस्तीफे ने गुजरात में सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है. उनके उत्तराधिकारी को लेकर भी अटकलें बढ़ने लगी हैं.
पीएम मोदी ने किया सरदारधाम भवन का लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अहमदाबाद में सरदारधाम भवन का लोकार्पण और सरदारधाम फेज-2 कन्या छात्रालय का भूमिपूजन किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और पुरुषोत्तम रूपाला के साथ-साथ सरदारधाम के दानदाता और ट्रस्टी भी मौजूद थें. कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि, “नेशनल एप्रेंटिशिप स्कीम के जरिये युवाओं की स्किलस को बेहतर करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. इससे ना सिर्फ उन्हें रोजगार मिलेगा बल्कि इस बदलते दौर में नए ग्लोबल वर्ल्ड के लिए भी वो खुद को बेहतर तरीके से तैयार कर रहे हैं.”
साथ ही उन्होंने कहा, “सरदारधाम भवन युवाओं को इस ग्लोबल प्लेटफॉर्म से जोड़ने का एक सुनहरा प्रयास है और साथ ही वाइब्रेंट गुजरात निवेशक सम्मेलन इसको आगे बढ़ाने में मदद करेगा. गुजरात का हुनर प्रदेश व देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पहचाना जाने लगा है.”