भारतीय राजनीति में कई नेता ऐसे रहे जिन्हें अपने शानदार फैशन सेंस के लिए जाना जाता था। राजीव गांधी को एक समय में उनके लुक्स और स्टाइल के लिए जाना था जाना जाता था। कहा जाता है बंद गले के कोट का फैशन राजीव गांधी ने ही देश में शुरू किया। मौजूदा नेताओं की बात करें तो पीएम मोदी को खुद सबसे बड़ा फैशन आइकॉन माना जाता है।
ये भी पढें: बीजेपी की इस नेता के साथ तुलना करने पर भड़की कियारा, खोला पूरा राज
समय-समय पर बंद गला और मोदी जैकेट के अलावा चूड़ीदार पैजामा को लेकर एक्सपेरीमेंट करते रहते हैं। लेकिन इस बीच कुछ महिला नेता ऐसी हैं जिनके फैशन सेंस के चर्चे मीडिया से लेकर संसद के गलियारों तक में होते रहते हैं। आज के इस वीडियो में हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी ही महिला नेताओं के बारे में। अक्सर आपने देखा होगा कि महिला नेता अलग-अलग मौकों पर तरह-तरह की साड़ियों में नजर आती हैं। तो किस नेता की है कौन सी पसंद, सोनिया से लेकर स्मृति ईरानी और डिंपल यादव से लेकर निर्मला सीतारमण तक।
इन दिनों सोनिया गांधी से लेकर हेमा मालिनी और स्मृति ईरानी से लेकर महुआ मोइत्रा तक कुछ ऐसे नाम हैं जो एक से बढ़कर एक साड़ियों में नजर आते हैं। इनका साड़ी प्रेम जगजाहिर है। अगर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बात करें तो उन्होंने राजीव गांधी से शादी के बाद भारत के कल्चर को पूरी तरह से अपना लिया था। सोनिया गांधी अक्सर पब्लिक अपीयरेंस में साड़ी और सूट में ही नजर आती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान सोनिया गांधी ने बताया भी था कि उन्हें मध्य प्रदेश की माहेश्वरी और चंदेरी सिल्क की साड़ियां बेहद पसंद है।

सोनिया गांधी को कई मौकों पर इन साड़ियों में देखा भी गया है। इसके अलावा वो संबलपुर और खादी की साड़ियां भी जमकर इस्तेमाल करती हैं। गांधी परिवार से जुड़े होने के कारण खादी की साड़ियों का उनके जीवन में खास महत्व है। वहीं हेमा मालिनी को सभी सांसदों में सबसे स्टाइलिश माना जाता है। हेमा मालिनी को बॉलीवुड में ड्रीम गर्ल कहा जाता था। हर रंग की साड़ी उन पर फबती है लेकिन उन्हें कांजीवरम साड़ियों में सबसे ज्यादा देखा जाता है। इन साड़ियों के प्रति उनका लगाव साफ झलकता है। वही बात करें अगर महुआ मोइत्रा की, तो वो भी अक्सर खूबसूरत डिजाइनर साड़ियों में नजर आती हैं।

महुआ मोइत्रा को सॉलिड रंग की साड़ियों के साथ कंट्रास्ट प्रिंटेड ब्लाउज को पसंद है। मोइत्रा अपने दमदार भाषणों के लिए भी जानी जाती हैं। उनकी पहचान भी बेहद स्टाइलिश नेता के तौर पर होती है। वहीं अगर मौजूदा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बात करें तो उनका अंदाज बिल्कुल निराला है। कहा जाता है निर्मला सीतारमण को हैंडलूम की साड़ियां पसंद हैं। आमतौर पर अलग-अलग मौकों पर निर्मला सीतारमण गढ़वाल, ब्लॉक प्रिंट और साउथ सिल्क की साड़ियों में नजर आती हैं। वहीं बॉलीवुड से राजनीति में एंट्री करने वाली स्मृति ईरानी अक्सर हैंडलूम की कॉटन और सिल्क साड़ियों में नजर आती हैं। साड़ियों को लेकर स्मृति ईरानी की पसंद भी काफी अलहदा मानी जाती है।

कॉटन की प्लेन साड़ी के साथ बड़े साइज की लाल बिंदी और चेहरे पर मुस्कान को वृंदा करात की पहचान माना जाता है। साड़ियों में वृंदा करात की पहचान बिल्कुल अलग मानी जाती है। साड़ी प्रेम के मौके पर अगर वसुंधरा राजे की बात ना करें तो चर्चा ही बेमानी होगी। सिंधिया राजघराने की बेटी और राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी वसुंधरा राजे सिंधिया भी ज्यादातर मौकों पर साड़ी में ही नजर आती हैं। सिल्क में राजस्थानी बंधनी और चंदेरी से लेकर पोचमपल्ली साड़ियां वसुंधरा राजे की टॉप लिस्ट में शुमार होती हैं। यूपी में इलेक्शन होने वाले हैं।
यूपी की बात करें और अखिलेश यादव की बात ना हो ऐसा कैसे हो सकता है। वही अखिलेश यादव की बात करें और डिंपल यादव का जिक्र न आए, ऐसा भी नामुमकिन है। जी हां! अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को भी अपने क्लासिक ड्रेसिंग सेंस के लिए जाना जाता है। डिंपल यादव अक्सर हरे रंग की साड़ियों में नजर आती हैं। मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल यादव लोकसभा की सांसद रह चुकी हैं।डिंपल यादव पति के साथ अक्सर राजनीतिक मंच शेयर किया करती हैं। सार्वजनिक कार्यक्रमों में डिंपल ज्यादातर प्लेन ग्रीन साड़ी में ही नजर आया करती हैं। वहीं अगर राजनीतिक मंच की बात करें तो अक्सर डिंपल गाढ़े हरे रंग की साड़ी में नजर आती हैं।