हाथ का साथ छोड़कर साइकिल पर सवार होकर विधानसभा जाने का ख्वाब पाल रहे पश्चिमी यूपी के धाकड़ नेता इमरान मसूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को लगातार शेयर कर रहे हैं। वीडियो का मजमून कुछ ऐसा है कि इमरान मसूद कहते देखे जा रहे हैं कि सारे मुसलमान एक हो जाओ, मेरा तो कुत्ता बना दिया। जाहिर है इस वायरल वीडियो में अपने मुस्लिम समर्थकों को सुधारने की नसीहत देते देखे जा सकते हैं। इमरान मसूद पश्चिमी यूपी के कद्दावर नेता हैं। कांग्रेस में लंबे समय तक अहम पदों पर रहे हैं। पार्टी ने प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया। दिल्ली का प्रभारी भी बनाया। लंबे समय तक सचिव भी रहे। इमरान मसूद पिछले कुछ विधानसभा चुनाव करीबी अंतर से हार चुके हैं।
ये भी पढें : UP Election 2022: टिकट के लिए RLD में चल रहा है 20 लाख का रेट, Agra की जिला अध्यक्ष का Audio Viral
इस बार उन्होंने काफी उम्मीदों के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़ी थी और सपा का दामन थाम लिया था। उन्होंने सिटिंग विधायक मसूद अख्तर के साथ समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी। लेकिन बाद में अखिलेश यादव से मुलाकात के बावजूद उन्हें सहारनपुर सीट से टिकट नहीं मिल सका। वजह साफ थी। धर्म सिंह सैनी जो बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए, उनके सपा में आने के बाद इमरान मसूद का सियासी गणित गड़बड़ा गया और समाजवादी पार्टी को ज्यादा मुफीद और जिताऊ प्रत्याशी सैनी लगने लगे। बाद में इमरान मसूद ने बेहट से टिकट मांगा लेकिन बेहट से भी उनका काम खराब हो गया। बेहट सीट से सपा के नरेश सैनी बीजेपी में शामिल हो गए फिर उसके बाद शाही इमाम रह के दामाद उमर अली खान का टिकट के लिए नाम चलने लगा। हालात इतने खराब हैं कि इमरान मसूद के साथ पार्टी छोड़ने वाले सिटिंग विधायक मसूद अख्तर का भी टिकट कंफर्म नहीं है। वजह साफ है, उनकी सीट से मुलायम सिंह के करीबी आशु मलिक का नाम चल रहा है। बात चल रही है कि इमरान मसूद बीएसपी के टच में है और वह उसमें शामिल हो सकते हैं।
इमरान मसूद की काफी इच्छा थी कि वह सपा से लड़ें और जीत हासिल करें, क्योंकि उन्होंने पहले भी कहा था कि इस बार सीधा मुकाबला सपा और बीजेपी के बीच में है। लखनऊ से निराश होकर वापस सहारनपुर लौटे इमरान मसूद अपने समर्थकों के साथ बातचीत कर रहे थे तभी उनका यह वायरल वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। सोशल मीडिया पर डालते ही यह वीडियो रॉकेट की स्पीड से वायरल होने लगा और लोग लगातार इसे चटखारे लेकर शेयर करने लगे। इस वीडियो में इमरान मसूद को खुद कहते देखा जा सकता है क्यों मुझे दूसरों के पैर पकड़वा रहे हो। सारे मुसलमान और तुम एक हो जाओ। सारे लोग आकर फिर मेरे पैर पकड़ेंगे। मेरा तो कुत्ता बना दिया। कहीं ना कहीं इमरान मसूद की निराशा इस वीडियो में साफ तौर पर देखी जा सकती है। खुद इमरान मसूद ने क्या कुछ कहा इस वीडियो में, आइए आप खुद ही देख लीजिए।
तो देखा आपने!यूपी के सियासी रण में इस बार ऐसा घमासान मचा है कि पश्चिमी यूपी के कद्दावर नेताओं में शुमार इमरान मसूद का भी टिकट कंफर्म नहीं हो सका। किसान आंदोलन के बाद बदले हालातों में पश्चिमी यूपी का चुनाव कैसा होने वाला है, ये अब काफी दिलचस्प हो चला है।