Hijab Controversy के अंतर्गत कर्नाटक के हिजाब विवाद (hijab controversy) पर राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) ने भी इस पर ट्वीट (priyanka gandhi vadra tweet) किया था। उन्होंने कहा था कि महिलाओं का उत्पीड़न बंद हो। उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी Saharanpur में बोलते हुए तीन तलाक कानून (triple talaq law kanoon) के बहाने हिजाब (Hijab Controversy) के मामले पर संकेत कर दिया है। ऐसे में जब देश में और खासकर सोशल मीडिया पर मामला गरमाया हुआ है, पीएम मोदी (PM Modi) के इस बयान के कई राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे हैं।
ये भी पढें: UP Election 2022: 1 सीट मिलने से फिर नाराज़ हुए Shivpal Yadav! Akhilesh पर कही बड़ी बात
देश में हिजाब को लेकर अब राजनीति तेज हो गई है। रोजाना नेताओं का इस पर बयान सामने आ रहा है। वहीं अब इस बीच AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है।
हिजाब के सम्बंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि मुसलमान औरतें उन्हें आशीर्वाद दे रही हैं तो बीजेपी (BJP) मुस्लिम लड़कियों से हिजाब पहनने का अधिकार क्यों छीन ले रही है?
ओवैसी ने यह भी कहा कि हिजाब पहनना हमारा संवैधानिक अधिकार है। आप भगवा शॉल पहनें, कौन रोकता है? इसके साथ ही ओवैसी ने कहा कि अखिलेश को हिजाब पर बोलने से डर सताता है, उन्हें मुसलमानों की कोई चिंता नहीं है।
ओवैसी ने कहा कि अखिलेश को मुसलमानों का वोट चाहिए, लेकिन उनके लिए कुछ करते नहीं है। अखिलेश को मुसलमान कहने से क्यों डर लगता है? उन्होंने इस विधानसभा चुनाव में कई मुस्लिम नेताओं के टिकट काट दिए। इस बार अखिलेश यादव पर यादवों के टिकट रहकर दूसरे प्रत्याशियों को टिकट दिया था। खास बात ये भी है है कि महिलाओं को लेकर महिला मुददे छाए हुए हैं। दो चरणों के चुनाव बाद महौल काफी रोचक हो चला हूं।