मध्य प्रदेश से एक अद्भुत मामला सामने आया है। एक सिपाही की मूछें उसकी नौकरी पर भारी पड़ गईं। सिपाही को आर्डर मिला था कि उसे अपनी मूंछे हटा लेनी चाहिए। लेकिन विंग कमांडर अभिनंदन जैसी मूंछे रखने वाले सिपाही राकेश राणा ने अपने मूंछे हटाने से साफ इंकार कर दिया। राकेश राणा ने इसे लेकर बाकायदा एक वीडियो भी जारी किया। ये काफी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग लगातार इसे अपने फैमिली और फ्रेंड्स के व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर रहे हैं। राकेश राणा फ़िलहाल एक सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं। आइए आपको बताते आखिर क्या है पूरा मामला।
ये भी पढें: Madhya Pradesh Coal Crisis: मध्य प्रदेश में कोयला खत्म होने की कगार पर, नवरात्रि में गुल हो सकती है बिजली
मध्य प्रदेश पुलिस में सिपाही राकेश राणा को उनके साथी भी अभिनंदन कहकर पुकारते हैं। वजह साफ है। कुछ समय पहले मशहूर हुए विंग कमांडर अभिनंदन जैसी मूछें राकेश राणा भी रखते हैं। लेकिन उनके अफसर ने जब उनकी मूछों को देखा तो उसे सेवा शर्तों के खिलाफ मानते हुए उन्हें हटाने की सलाह दी। इसके लिए बाकायदा एक आर्डर भी इश्यू कर दिया गया। लेकिन सिपाही राकेश राणा ने इसे मानने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं राजपूत बिरादरी से आता हूं। मूंछे ही मेरी पहचान हैं। मूंछों के लिए नौकरी भी छोड़ सकता हूं लेकिन मूंछे नहीं हटा सकता। ये मेरी पहचान है। राकेश राणा ने इसके अलावा एक बात और कही है जोकि थोड़ी वाजिब पड़ती है।
राकेश ने कहा है कि कई सारे अफसर भी मूंछे रखते हैं। उनके ऊपर कार्यवाही नहीं होती। वह मूंछे रख सकते हैं तो तो एक सिपाही मूंछे क्यों नहीं रख सकता। इसे लेकर काफी बवाल हुआ। सिपाही राकेश राणा ने इस बाबत एक वीडियो भी जारी किया यही वीडियो बाद में वायरल हो गया। इधर कोऑपरेटिव फ्रॉड एवं लोकसभा गारंटी के आईजी प्रशांत शर्मा का कहना है कि इस बाबत राकेश राणा को एक नोटिस जारी किया गया था जिसके जवाब में राकेश राणा ने कहा मैं राजपूत हूं, नौकरी छोड़ सकता हूं लेकिन मूंछे नहीं हटा सकता इसीलिए उसके ऊपर नियमानुसार कार्यवाही की गई। आपको बता दें कि राकेश राणा कॉपरेटिव फ्रॉड एवं लोक सेवा गारंटी के विशेष महानिदेशक के ड्राइवर पद पर तैनात थे उन्होंने अपने वीडियो में यह भी कहा कि पुलिस के जवान पर मूंछे अच्छी लगती हैं। देखने से लगता है कि पुलिस का जवान है। इसीलिए मैंने भी मूंछे रखी थीं आइए आपको सुनवाते हैं खुद राकेश राणा ने क्या कुछ कहा इसे लेकर।
तो देखा आपने! किस तरह से यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश से बाहर चला गया है पूरे देश में इसे लेकर सोशल मीडिया पर गहरी हलचल मच गई। काफी सारे लोग खासकर के नौजवान राकेश राणा के समर्थन में आने लगे। वर्ग विशेष के लोग भी राकेश राणा के समर्थन में उतर आए लोगों ने कहा कि अगर अफसर मूंछे रख सकते हैं तो सिपाही क्यों नहीं रख सकता। इसे लेकर राकेश राणा को पहले सस्पेंड किए जाने का आदेश भी रद्द कर दिया गया है और राकेश राणा को पुनः बहाल कर दिया गया है। इस बारे में इश्यू एक आर्डर में कहा गया है कि निलंबन आदेश तत्काल प्रभाव से रद्द किया जा रहा है, क्योंकि यह सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी नहीं किया गया था। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने इस मामले में शामिल अधिकारियों और आरक्षकों को बुलाया है।