हॉकी या फुटबॉल के खेल में गोलकीपर का सबसे अहम रोल होता है। क्योंकि आपकी टीम कितने गोल दाग रही है इसके साथ-साथ कितने गोल बचा रही है ये भी इम्पार्टेंट है। ठीक यही अहम काम टोक्यो में भारत के लिए हॉकी में कर दिखाया पी आर श्रीजेश ने। श्रीजेश भारतीय हॉकी टीम के लंबे से खेवनहार हैं। लंबे समय से इंटरनेशनल लेवल पर उनकी परफॉर्मेंस शानदार रही है। इसीलिए वो पद्मश्री से भी नवाज़े जा चुके हैं।

लेकिन टोक्यो में जबरदस्त खेल दिखाने के बाद भी उनकी केरल सरकार ने महज हजार रुपये का लुंगी सेट देकर अपना पल्ला झाड़ लिया था। जब ये बात बाहर आई तो सोशल मीडिया पर जमकर हल्ला हुआ, लोग केरल की वामपंथी सरकार को लानतें भेजने लगे। जहां तमाम सरकारें, प्राइवेट कम्पनियाँ और फैन्स अपने हीरोज पर जान लुटा रहे थे वहीं केरल सरकार अपने स्टार को नीचा दिखाने में लगी हुई थी। लेकिन चौतरफा आलोचना के बाद सरकार की अक्ल ठिकाने आई और उसने अब जाकर कहीं 2 करोड़ की रकम श्रीजेश के लिए अनाउंस कर दी है। इससे साफ तौर पर एक बार फिर सरकारों के नाकारापन के खिलाफ सोशल मीडिया की ताकत जाहिर हो गई है। इतना ही नहीं अब तक एजूकेशन डिपार्टमेंट में डिप्टी डायरेक्टर रहे श्रीजेश का प्रमोशन भी होने जा रहा है। उन्हें अब ज्वाइंट डायरेक्टर बनाने की तैयारी हो रही है।
Kerala Govt announces a reward of Rs 2 crores for PR Sreejesh, the goalkeeper of Indian men's hockey team that won a bronze medal at Tokyo Olympics
— ANI (@ANI) August 11, 2021
Sreejesh, who is Deputy Director (Sports) in Public Education Department, will be promoted to the post of Joint Director (Sports) pic.twitter.com/BEm4M2s9dw
केरल के स्पोर्ट्स मिनिस्टर वी अब्दुरहीमन का कहना है अब तक कैबिनेट मीटिंग का इंतजार किया जा रहा था क्योंकि ऐसे फैसले कैबिनेट मीटिंग में ही लिये जाते हैं। हालांकि ये काफी हैरान करने वाला है क्योंकि पंजाब, हरियाणा, मणिपुर, उड़ीसा और यूपी में सरकारों ने टोक्यो खत्म होने के 1 या 2 दिन के भीतर ही फ़ैसला ले लिया था। आपको याद दिला दें कि ये वही सरकार है जिसने ईद पर लॉकडाउन में ढील का फैसला चुटकी बजाते ले लिया था जबकि उस समय केरल में लगातार नए केसेज रिपोर्ट हो रहे थे, इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार को फटकार भी लगाई थी।
ये भी पढें: टोक्यो स्टॉर लवलीना की संघर्ष भरी कहानी
इस बीच एक एनआरआई बिजमेसमैन शमशीर वायलिल ने भी श्रीजेश को एक करोड़ रुपये देने की अनाउंसमेंट की है। हालांकि जब विधानसभा में स्पोर्ट्स मिनिस्टर अब्दुरहीमन ये अनाउंसमेंट कर रहे थे तब उन्होंने केरल के अन्य 8 खिलाड़ियों के लिए भी 5-5 लाख रुपये का अनाउंसमेंट किया। इस मौके पर इतनी देर से प्राइज मनी की अनाउंसमेंट पर विपक्ष ने भी केरल की वामपंथी सरकार को जमकर लपेटा।
अगर श्रीजेश की बात करें तो केरल का रहने वाला ये स्टॉर खिलाड़ी इंडिया हॉकी लीग में यूपी की टीम से खेलता है। जी हां, श्रीजेश लीग में यूपी विजार्ड्स टीम का हिस्सा हैं। गोलकीपर बनने से पहले श्रीजेश स्प्रिंटर थे, उसके बाद वालीबॉल खिलाड़ी बने और फिर जाकर कहीं उनका मन हॉकी में लगा।