अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले एक बार फिर चर्चा में हैं। नाना पटोले का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि नाना पटोले इस वीडियो में किसी छोटे मोटे आदमी को नहीं बल्कि मोदी को अपशब्द कहते नजर आ रहे हैं। नाना पटोले ने जो बात कही है उसे लेकर काफी आपत्ति खड़ी की जा रही है। लगातार लोग सोशल मीडिया पर उन्हें नसीहत दे रहे हैं और उनकी लानत-मनामत कर रहे हैं। आपको बता दें नाना पटोले किसी लोकल मोहल्ले में लोगों से बात करते हुए यह बात कह रहे थे। उनका भी वीडियो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है और लोग लगातार इसे शेयर कर रहे हैं।
ये भी पढें: UP Elections 2022:जाट-मुस्लिम गठबंधन पर खेलेगी RLD, Gandhi Jayanti पर आएगा घोषणापत्र
यहां पर बताना जरूरी है कि नाना पटोले कोई साधारण इंसान नहीं है। नाना पटोले महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर रह चुके हैं। खुद बात करें अगर बीजेपी की तो बीजेपी से भी उनका एक पुराना नाता रहा है। भारतीय जनता पार्टी से नाना पटोले भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं। इनके ट्विटर बायो की माने तो नाना पटोले किसानों के लिए लगातार संघर्षरत रहते हैं। असल में नाना पटोले ने कह दिया है कि वह मोदी को मार सकते हैं और उसे गाली भी दे सकते हैं। इससे पहले अगर बात की जाए तो ये कई बार मीडिया हेडलाइन्स में रह चुके हैं। सुशांत राजपूत को लेकर भी उनके बयानों ने लगातार मीडिया की सुर्खियां बटोरी थीं। इसके बाद मुंबई के सीपी रहे परमवीर सिंह को लेकर भी उन्होंने बीच-बीच में कई बयान दिये। लेकिन क्या कुछ कहा नाना पटोले ने, आप खुद ही सुन लीजिए।
लेकिन मोदी को लेकर नाना पटोले ने जहां आपत्तिजनक बयान दे तो दिया, वही नाना पटोले अब इस बात को लेकर अपनी सफाई पेश करते नजर आ रहे हैं। नाना पटोले ने कहा है कि वह एक स्थानीय गुंडे, जिसका नाम भी मोदी है, उसे लेकर यह बात कह रहे थे। नाना पटोले ने कहा कि मैं अपने लोगों के बीच में यह बात कह रहा था। मेरे लोगों ने इस आदमी के बारे में कई बार शिकायत की थी। ये एक लोकल गुंडा है, जो लोगों को लगातार परेशान कर रहा है। जब मैं यह बात कर रहा था तभी किसी ने शरारत से यह पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल करवा दिया। नाना पटोले ने इस बाबत मराठी भाषा में एक ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने अपनी पूरी सफाई पेश की।
पटोले ने कहा है मैं 30 सालों से राजनीति में हूं। मैं कोई नौसिखिया नहीं। जो लोग स्कूल कॉलेज आदि का ठेका लेते हैं या इन्हें चलाते हैं वह अपनी कई कई पीढ़ियों का बेड़ा पार लगा देते हैं। जबकि मैंने ऐसा कभी नहीं किया। मैंने हमेशा अपने पास आने वाले लोगों की मदद की है और ठेके लेकर कभी अपना उद्धार करने की कोशिश नहीं की। हांलाकि बीजेपी इस पूरे मामले को लेकर काफी अटैकिंग मोड में नजर आ रही है महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि जिस तरह से इस मामले में बयान दिया गया है, काफी बेहूदा है।
फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री का काफिला 20 मिनट तक पंजाब में फंसा रहा। इसको लेकर कांग्रेस की तरफ से कोई बात नहीं कही गई।अब कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष कह रहा है कि वह मोदी को मार सकता है उन्हें गाली दे सकता है।