ईवोक टीवी नेटवर्क : संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली दौरे पर है। ममता के दिल्ली दौरे से सियासी हलचल तेज हो गयी है। ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे के काल में उनकी पीएम मोदी से मुलाकात की खबरें सामने आ रहीं थी। जिन ख़बरों पर अब खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुहर लगा दी है। सीएम ने बताया कि वो अपने दिल्ली दौरे के दौरान 24 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगी।
ममता बनर्जी इस यात्रा के दौरान समा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने के साथ-साथ त्रिपुरा में ‘व्यापक हिंसा’ से संबंधित मुद्दों को उठाएंगी साथ ही ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि वह त्रिपुरा में पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसदों के चल रहे धरने में वे शामिल नहीं हो पाएंगी, लेकिन निश्चित रूप से उनके साथ एकजुटता व्यक्त करेंगी।
ममता बनर्जी ने दिल्ली रवाना होने से पहले संवाददाताओं से कहा, ‘अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान, मैं प्रधानमंत्री से मिलूंगी. राज्य से संबंधित विभिन्न मामलों के अलावा, मैं
बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने के साथ-साथ त्रिपुरा हिंसा से संबंधित मुद्दों को उठाऊंगी।’
I’m going to Delhi today as I’ve an appointment with the PM the day after tomorrow, regarding the BSF issue & other development issues of Bengal. But all TMC MPs, sitting since morning, haven’t been given an appointment. I’m going to express my solidarity: CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/dsl4pG75TG
— ANI (@ANI) November 22, 2021
संसद के शीतकालीन स्तर से पहले ममता का दिल्ली दौरा काफी अहम् माना जा रहा है। सीएम ममता अपने इस दौरे के दौरान विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात भी करेंगी। ऐसा कहा जा ममता विपक्ष लके नेताओं से मिलकर संसद के शीतकालीन सत्र के लिए विपक्ष के मुद्दे पर भी चर्चा कर सकती हैं