यूपी विधानसभा चुनावों के लिए अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने वाले ओमप्रकाश राजभर ने एक बड़ी बात कह दी है। क्या कहा आखिर राजभर ने, क्या वोअखिलेश को धोखा देंगे और ओवैसी से हाथ मिलाएंगे।
ये भी पढें : UP Election 2022: Mamata-Akhilesh आएंगे साथ, SP करेगी TMC के साथ गठबंधन?
असल में ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि इस बार यूपी में बदलाव की बयार है। प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। अखिलेश यादव से गठबंधन करने के बाद और भी लोगों के साथ आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले अभी देखते जाइए कितने लोग हमारे साथ आते हैं। इस दौरान राजभर से असदुद्दीन ओवैसी का सवाल भी पूछा गया। आपको याद दिला दें कि ओवैसी, राजभर , शिवपाल सिंह यादव और कई अन्य विपक्षी दलों के नेता इससे पहले भी कई बार मीटिंग कर चुके हैं।

ऐसे में बार-बार राजभर से सपा के साथ गठबंधन के बाद ओवैसी को लेकर सवाल पूछा जा रहा था। क्योंकि ओवैसी अपनी रैलियों में समाजवादी पार्टी को लेकर लगातार हमला कर रहे हैं। इसलिए राजभर ने इस मामले में बड़ा बयान दे दिया है। कहा तो यह भी जा रहा है कि इस मामले में उन्होंने ओवैसी को एक तरीके से नसीहत दे दी है। उन्होंने ताकीद दे दी है कि ओवैसी का संगठन और उनकी पार्टी उत्तर देश में नई है और उन्हें उसके हिसाब से ही गठबंधन करने की बात सोचनी चाहिए।

राजभर ने कहा ज्यादा सीटें अकेले लड़ कर वोट हासिल नहीं किए जाते, न ही चुनाव जीता जाता है। इसलिए कम सीटें लेकर जीतने की कोशिश करनी चाहिए। राजभर ने कहा कि हमने उनसे कहा है कि 100 सीटें लड़कर एक भी नहीं जीतेंगे और 10 सीटें लड़कर 10 की 10 जीत लेंगे। हालांकि राजभर का एक बयान भी चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें राजभर ने कहा था कि न रब ने दिया, न रहमान ने दिया, जो दिया बाबा के संविधान ने दिया। राजभर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। लोग इसे लगातार शेयर कर रहे हैं।

आपको बताते चलें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटरों को साधने के लिए राजभर हरदोई के संडीला विधानसभा में बोल रहे थे। संडीला विधानसभा के अतरौली इलाके में राजभर और अखिलेश यादव ने एक जॉइंट रैली की। दोनों महाराजा सल्हिय के मंदिर में मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में शामिल हुए। इस जनसभा को लेकर सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए थे।